लोकसभा चुनाव में ‘4M’ है सबसे बड़ी चुनौती, कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मुख्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। 18वीं लोकसभा चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। वहीं, वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई, चौथे चरण का चुनाव 13 मई, पांचवें चरण का चुनाव 20 मई, छठे चरण का चुनाव 25 मई और आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को किया जाएगा।
चुनाव आयुक्त ने बताई अपनी चुनौतियां
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव से जुड़ी बहुत-सी बातों का जिक्र किया है। दरअसल, चुनाव आयुक्त ने तारीखों का एलान करने के साथ ही ‘4M’का भी जिक्र किया है। इसे चुनाव आयोग ने अपने लिए चुनौती माना है, लेकिन इसके साथ ही, उससे निपटने का रास्ता भी ढूंढ़ लिया है।
दरअसल, चुनाव आयुक्त ने ‘4M’ में Muscle, Money, Misinformation और MCC Violation का जिक्र किया है। MCC Violation का अर्थ आचार संहिता का उल्लंघन करना है। इन सभी समस्याओं के निपटारे के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों के एलान से पहले ही तैयारियां कर ली थीं और आज से चुनाव आयोग के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी।
शक्ति प्रयोग को काबू करने की तैयारी
राजीव कुमार ने कहा कि सबसे पहले मसल पावर (Muscle Power) को कंट्रोल करने के लिए सीएपीएफ की तैनाती पर्याप्त संख्या में और कड़ी कर दी जाएगी। इस बार चुनाव से पहले नया प्रयोग किया जा रहा है। दरअसल, इस बार किसी प्रकार की हिंसा और खूनी-खेल को रोकने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रीवेंसेज पोर्टल और कंट्रोल रूम में एक सीनियर अधिकारी को तैनात किया जाएगा, जो किसी भी तरह की शिकायत आने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेंगे। जहां से भी अवैध सामान पहुंच सकता है, उन सभी जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कई जगहों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। डबल वोटिंग मामले में भी सख्त कार्रवाई होगी।
धन प्रयोग के लेकर होगी सख्ती
दूसरी समस्या, धन/ पैसों (Money Power) को लेकर राजीव कुमार ने कहा कि 3400 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया है, जो पूर्व चुनाव से करीब 800 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में बल प्रयोग ज्यादा होता है, तो वहीं कुछ राज्यों में धन का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की गई है। जीएसटी, एक्साइज, इनकम टैक्स, एसएसबी, नारकोटिक्स और जहां से भी मुफ्त रेवड़ी आने की गुंजाइश है, वहां कड़ी निगरानी की जाएगी। सड़क मार्ग से पैसे ले जाने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। जिन राज्यों में कमर्शियल के अलावा अन्य एयर स्ट्रिप हैं, वहां उतरने वाले चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टरों की चेकिंग होगी। रेलवे में भी कड़ी जांच की जाएगी।
गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
गलत जानकारी (Misinformation) पर राजीव कुमार ने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर भी खास फोकस रखना है। गलत होने पर आलोचना करना स्वीकार्य है, लेकिन गलत जानकारी नहीं देनी है। किसी भी तरह की गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत सभी प्रदेशों को सोशल मीडिया पोस्ट हटवाने का अधिकार दिया जाएगा। इस बात का भी खास ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी प्रकार के पोस्ट से माहौल खराब होता है, तो पोस्ट को लेकर एकजुट करने का काम किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया बहुत बड़ा झूठ का बाजार है, इसे आगे न बढ़ाएं। इसके लिए फैक्ट चेक किया जाएगा।
आचार संहिता का ध्यान रखने के लिए 2100 ऑब्जर्वर तैनात
चुनाव आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कहा कि सभी स्टार प्रचारकों को गाइडलाइन की कॉपी दी जाएगी। अब हम मोरल सेंसर से आगे जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल आराम से प्रचार करें, शोर शराबा कम हो। सभी पार्टियों से कहा गया है कि वह प्रचार के दौरान गलत शब्दों के प्रयोग से बचें और बच्चों का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार में नहीं किया जाना चाहिए। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए 2100 ऑब्जर्वर अपॉइंट किए जा रहे हैं।
लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी करने के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया।राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि कैंपेन के दौरन किसी पर भी पर्सनल अटैक करने से बचें और डेकोरम को मेनटेन रखें। इसके उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेर भी सुनाया.
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों।
प्रेस वार्ता में जब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से ईवीएम पर सवाल किए गए तो उन्होंने अपनी लिखी हुई शायरी से ईवीएम में खामी निकालने वालों पर तंज कसते हुए कुछ लाइनें सुनाई।
अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो,
गोया परिणाम आता है तो उसपर कायम भी नहीं रहते।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने खुद का लिखा एक शेर भी सुनाया।
झूठ के बाजार में रौनक बहुत है
गोया बुलबुले तुरंत ही फट जाती है।
पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा, बस सिवाय धोखे के!
राजीव कुमार ने आगे कहा कि आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियां इतना गंदा ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ ना हो। क्योंकि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है। इसलिए खराब शब्दों के प्रयोग से बचें क्योंकि जब लड़ाई होती है तो प्रेम का धागा टूट जाता है। इसके बाद उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया…
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय।
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय॥
लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे और दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण 1 जून 2024 को होंगे।
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को और आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे। ओडिशा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में कहा कि हरियाणा, हिमाचल, झारखंड और यूपी 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी उपचुनाव भी होंगे।
- यह भी पढ़े…………..
- 18 वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में होंगे चुनाव , 4 जून को आयेंगे नतीजे!
- आज के वक्त महिलाएं पुरुषों के बराबर हर तरह का कर रही हैं काम : संजय भुटानी