छपरा शहर में 5.25 किग्रा गांजा किया गया बरामद, कारोबारी फरार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा शहर के मुफस्सिल थानान्तर्गत साढा नेवाजी टोला में पुलिस ने छापेमारी कर 5.25 किग्रा गांजा बरामद किया है। हालांकि इस दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस बल के द्वारा शहर के साढा नेवाजी टोला निवासी अखिलेश सिंह एवं दिनेश सिंह के संयुक्त मकान पर छापेमारी की गई तो वहां से मुफ्फसिल पुलिस दल द्वारा कुल 5.25 कि०ग्रा० अवैध गांजा को बरामद किया गया।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड स0-907 / 23 धारा 8/20 (बी) (ii) (बी) NDPS अधि0 दर्ज कर गांजा के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में सुजीत कुमार, सुमन कुमार एवं रामनिवास कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।
बता दे कि शराबबंदी के बाद शहर में गांजा, स्मैक एवं नशीले पदार्थों की बिक्री हुई है. इससे पहले भी पुलिस के द्वारा छापेमारी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो बार स्मैक की पुड़िया बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़े
प्रमुख खबरें : बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में पुलिस का एक्शन, तीन अपराधी गिरफ्तार तो दो हुए फरार, कट्टा, कारतूस, गांजा भी जब्त
डायबिटीज मरीजों की बढ़ती संख्या में प्रदूषण एक कारण हो सकता है,क्यों?
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की मस्तिष्काघात से इलाज के दौरान मौत
दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनायें : जिलाधिकारी
दामोदरपुर रामलीला का ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव ने किया शुभारंभ
सिसवन की खबरें : घायल युवक के मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम