सेंट्रल बैंक के सीएसपी सेंटर में 5.45 लाख की लूट
स्कूली बच्चों से भरा टेंपो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन छात्र हुए घायल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 27 के गढ़वा खजुरिया में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सीएसपी में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर 5.45 लाख रूपये की लूट की है. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान लोगों को डराने के लिए अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. पुलिस ने घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया है. इसके साथ ही मामले की जांच कर रही है.
पांच अपराधियों ने बाइक से लूट को दिया अंजाम
घटना के बारे में सीएसपी के संचालक मुन्ना कुमार ने बताया कि शनिवार को वो अपने सीएसपी में बैठकर ग्राहकों से रुपये की लेनदेन कर रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच अधिकारियों ने सीएसपी में घुसे और गले में रखा हुआ 5.45 लाख रूपये लूट लिया. इसके बाद वहां से निकलते हुए फाइरिंग करते हुए भाग गए. गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग सीएसपी के सामने इक्कठा हो गए. मामले की सुचना कोटवा पुलिस को दी गयी. मामले में पुलिस सीसीटीवी फूटेज की जांच कर रही है. इसके साथ ही ग्राहकों के भी पूछताछ की जा रही है.
अपराधियों की पहचान में जुटी है पुलिस: थानाध्यक्ष
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अपने खबरी नेटवर्क को एक्टिव कर दिया है. कोटवा के थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि सेंट्रल बैंक की सीएसपी में लूट की घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर वो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लोग चार गोली फायर होने की बात कर रहे हैं. मगर घटना स्थल से अभी केवल दो खोखे मिले हैं. सीसीटीवी फूटेज की जांच करके अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.
स्कूली बच्चों से भरा टेंपो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन छात्र हुए घायल
भागलपुर में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. कुछ दिन पहले नवगछिया में स्कूली बच्चों के निजी ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर में दर्जनों बच्चे घायल हुए थे, आज भागलपुर के कैंप जेल के पास अनियंत्रित ट्रक और स्कूली बच्चों के भरे ऑटो की जोरदार टक्कर से कई बच्चे फिर सड़क हादसा में घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए
दो बच्चे की हालत गंभीर
दरअसल, कैंप जेल के पास सुबह में स्कूल जाने के क्रम में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें माउंट एसीसी स्कूल के लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. घायलों का इलाज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य बच्चे जो मामूली रूप से चोटिल हुए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
सड़क हादसे में हर माह औसतन 25 मौतें हो रही
गौरतलब है कि भागलपुर में सड़क दुर्घटना (Road Accident bhagalpur) की रफ्तार कम नहीं हो रही है. सरकारी आंकड़ों की मानें को जिले में हर माह औसतन 25 मौतें हो रही हैं. पिछले छह माह में भागलपुर और नवगछिया पुलिस जिले में 147 मौतें सड़क दुर्घटना में हो चुकी हैं. जबकि 162 लोग घायल हुए हैं. 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिले में सड़क दुर्घटना की 203 घटनाएं घटी हैं। भागलपुर पुलिस जिले में 117 और नवगछिया पुलिस जिले में 86 से भी अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटी है.