झारखंड के 3 MLA समेत 5 आरोपी 10 दिनों की पुलिस हिरासत में, CID को जांच का जिम्मा

झारखंड के 3 MLA समेत 5 आरोपी 10 दिनों की पुलिस हिरासत में, CID को जांच का जिम्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के पांचला में वाहन जांच के क्रम में बेहिसाबी नकदी के साथ शनिवार रात को हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को इन्हें हावड़ा की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें 10 दिनों की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा है. आपको बता दें कि इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये गये थे. इन आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं.

10 दिनों की हिरासत में भेजे गये

झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायकों सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें 10 दिनों की हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गयी है. सरकारी अधिवक्ता तारागति घटक ने बताया कि हावड़ा कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा.

वाहन जांच के क्रम में पुलिस को मिले थे भारी कैश

पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया के अनुसार इन आरोपियों पर आईपीसी 420/120 बी /171 ई/ 34 के अलावा 8/ 9 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार आरोपियों में शामिल हैं. हावड़ा पुलिस को खबर मिली थी कि पांचला से झारखंड नंबर की एक गाड़ी गुजरनेवाली है. इस गाड़ी में भारी-भरकम कैश होने की सूचना थी. सूचना मिलते ही रानीहाटी मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग की गयी. जब गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो गाड़ी की डिक्की में भारी मात्रा में नकदी मिलते ही सभी को हिरासत में ले लिया गया था. मशीन से कैश की गिनती की गयी थी.

पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के पांचला में वाहन जांच के क्रम में बेहिसाबी नकदी के साथ शनिवार रात को हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक सहित पांच आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया. इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये गये थे. इन आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं. आपको बता दें कि झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है.

हिरासत के बाद किए गए गिरफ्तार

झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायकों से शनिवार रात को पूछताछ करने के बाद नकदी से संबंधित कागजात और संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद रविवार दोपहर विधायक सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने ये यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर आईपीसी 420/120 बी /171 ई/ 34 के अलावा 8/ 9 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार आरोपियों में शामिल हैं. इन सभी आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब पूरी घटना की जांच सीआईडी करेगी.

जामताड़ा विधायक की गाड़ी से मिले कैश

हावड़ा पुलिस को खबर मिली थी कि पांचला से झारखंड नंबर की एक गाड़ी गुजरनेवाली है. इस गाड़ी में भारी-भरकम कैश होने की सूचना थी. सूचना मिलते ही रानीहाटी मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान झारखंड नंबर की एक गाड़ी रोकी गयी. उस गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था. इस गाड़ी में तीन विधायक, एक चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे. जब गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो गाड़ी की डिक्की में बेहिसाबी नकदी मिलते ही सभी को हिरासत में ले लिया गया. मशीन से कैश की गिनती शनिवार रात तीन बजे तक चली.

Leave a Reply

error: Content is protected !!