डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
नवादा में हथियार और चोरी के रुपए बरामद, 3 बदमाश होंडा शोरूम की चोरी में शामिल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मंगर बीघा क्षेत्र से यह कार्रवाई की। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
सदर एसडीपीओ हुलाश कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगर बिगहा में छापेमारी की। मौके से पकड़े गए पांच आरोपियों में से तीन ने होंडा शोरूम में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
आरोपियों की निशानदेही पर यादव चौक के पास से चोरी के 32,350 रुपए भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर निवासी ईशांत राज उर्फ बबलू, मंगल बीघा के रोहित कुमार, गोपाल नगर के सत्यम कुमार, लोहानी बीघा के ओम कुमार और संकट मोचन क्षेत्र के सुमन उर्फ कारू कुमार शामिल हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सूचना के आधार पर इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों की आगे की कुंडली भी पुलिस खंगाल रही है। इन लोगों ने और भी कभी कोई घटना को अंजाम दिया है कि नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा