भागलपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, 24 पर FIR, आरोपियों के परिजनों ने दी सफाई

भागलपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, 24 पर FIR, आरोपियों के परिजनों ने दी सफाई
श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

बिहार में अब खाकी वर्दी भी सुरक्षित नहीं है. राज्य में लगातार पुलिसवालों पर हमला हो रहा है. बिहार के अररिया मुंगेर के बाद भागलपुर में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ. कहलगांव के अन्तिचक थाना क्षेत्र अंतर्गत कासड़ी माधोरामपुर गाँव में होली की रात को लोगों व बच्चों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हमले में एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हैं. घटना को लेकर मजिस्ट्रेट के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया.

पुलिस ने 24 नामजद व 10 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा 5 अज्ञात पत्थरबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया है. गिरफ्तार लोगों के परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा या परिवार वाला निर्दोष है जबरन पुलिस उसे उठाकर ले गई है. पुलिसवालों ने पहले मारपीट की थी उसके बाद कुछ बच्चों ने पत्थर फेंके थे.

कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं सवाल घटना को लेकर लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही सवाल यह भी है कि पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य क्यों नहीं है असामाजिक तत्वों में अपराधियों में कानून का खौफ नही है. बीती रात कासडी गांव में दो बच्चों में विवाद हुआ था. विवाद में बच्चों के परिजन कूदे खूब मारपीट की जिसकी सूचना पर अन्तिचक पुलिस के कई जवान मौके पर पहुंचे थे.

घटना में छोटे बच्चों , लोगों और महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में 5 पुलिस वाले घायल हुए हैं, वीडियो में साफ नजर आ रहा है की पुलिस के जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे हैं. घटना का वीडियो बनाने वाले स्थानीय युवक को पत्थरबाजों द्वारा धमकाया जा रहा है.पुलिस की गाड़ी पर हुआ पथराव मामले को लेकर गांव के एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया, “अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव में पूर्व से विवाद था. सूचना पर विवाद सुलझाने पुलिस गई थी, जहां अचानक पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया.

हमले में हमारे एक सब इंस्पेक्टर तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन हुआ, जिसका नेतृत्व में कर रहा था हमने 24 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में पांच अज्ञात की गिरफ्तारी हो चुकी है उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं होगा हम लोग सख्त कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़े

सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील   वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त 06 घंटे के भीतर गिरफ्‌तार

आरा में इनामी बदमाश समेत 3 युवकों को अपराधियों ने मारी गोली, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक

तनिष्क शोरूम लूट कांड : तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त

बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के काफिले पर किया आत्मघाती हमला 90 की हुई मौत

मशरक की खबरें :  होली में अबीर खेलने रिश्तेदारी जा रहे बाइक सवार की मौत, एक घायल

वाराणसी में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम मे स्व० अजीत गुप्ता जी स्मृति लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप प्रतियोगिता आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!