दंपति के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले 5 गिरफ्तार:अभियुक्त के मोबाइल में मिला अर्धनग्न कर घुमाते समय का वीडियो, एसडीपीओ ने पीसी करके दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव में एक दंपति के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। गिरफ्तार हुए एक अभियुक्त के मोबाइल फोन से घटना के समय का वीडियो मिला है। वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है एसडीपीओ ने बताया कि जमुई एसपी शौर्य सुमन को सूचना मिली कि गुरुवार सुबह पीड़िता के घर जाकर कुछ लोग दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
5 लोगों की गिरफ्तारी गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के ताराकुरा इलाके के कृष्णा कुमार 20 साल पिता गणेश मंडल, रामस्वरूप कुमार 19 साल पिता ओंकार मंडल,अरविन्द कुमार 19 साल पिता गणेश मंडल, विशाल कुमार 19 साल पिता जानकी मंडल और गणेश मंडल 55 साल पिता प्रसादी मंडल के रूप में हुई है। प्रेम प्रसंग के मामले में अमानवीय व्यवहार पूरे मामले को लेकर बात करें तो सोमवार की रात प्रेम प्रसंग के मामले में एक महिला और उसके पति को ढोल नगाड़े के सा चप्पल जूता का माला पहनाकर अर्धनग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया था।
घटना का कई वीडियो भी वायरल हुआ। पीड़ित महिला ने झाझा थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही 12 लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी केदार मंडल की भी खोजबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े
डीडीसी ने बगौरा में मतदान केंद्र और विद्यालय का किया निरीक्षण
समाज को सकारात्मक दिशा शिक्षक ही दे सकता है
बिहार में परीक्षा की धांधली को लेकर हुए घोटाले में 25 साल बाद चार्जशीट दायर