ट्रेन में यात्रियों का सामान उडाने वाले 5 गिरफ़्तार

ट्रेन में यात्रियों का सामान उडाने वाले 5 गिरफ़्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां अटैची चोर गिरोह का स्टॉक हुआ है. त्रिपुरा, यह पूरा मामला दानापुर रेलवे स्टेशन से यात्रा है। जहां रेलवे पुलिस ने ट्रेन यात्रियों का सामान चोरी करने वाले 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी रेलवे स्टेशन फुलवारीशरीफ और हाजीपुर में रहते थे और ट्रेन से कीमती सामान चुराते थे।

इस मामले को लेकर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ट्रेन से चोरी के सोने के गहने, मोबाइल और कपड़े बरामद कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य सदस्यों के लिए लूट की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये सभी चोर फुलवारीशरीफ और हाजीपुर के गोदाम और किराए के मकानों में छिपे थे।

पुलिस ने इनमें से करीब से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दानापुर स्टेशन के आलीशान मंडल के प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मो. कई व्यापारिक और अन्य जगहों पर उसके साथियों की तलाश जारी है। मैं रब्बानी से ढूंढा. इसी प्रकार, इसी बीच हाजीपुर स्टेशन के पास स्थित ममता होटल के कमरे का नंबर मिला। 4, जहां चार लोग मिले, और उन पर न्याय किया गया।

गिरफ्तार लोगों में अब्बास, संजीव, राम कुमार और मो. बयासी और सुशील आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक ही मोबाइल जिसमें 4 कीबोर्ड, 1 टच स्क्रीन मोबाइल, 5 कार्डबोर्ड, आधार कार्ड, लगभग 2,500 रुपये, चार बैंग, एक कार्ट बैंग जिसमें एक जोड़ी बालियां, 7 चांदी की अंगूठियां, 3,450 रुपये और पुराने कपड़ों के साथ एक पासपोर्ट नया जो है शुभम शुक्ला से उत्तर प्रदेश का नाम पूछा गया और उसे बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़े

भांजी को दुलार की जगह मामा करने लगा प्यार, फिर शादी पर अड़ा

जेल में हुई कहासुनी, सिपाही के मर्डर के लिए छपरा-गोपालगंज से पहुंच गए अपराधी

महिला पर्यवेक्षिका के पद पर अनुबंध आधारित सीधी भर्ती हेतु 180 अभ्यर्थियों में से 64 अभ्यर्थियों ने पहले दिन उपस्थित होकर कराया अपना काउंसिलिंग –

सरकारी स्कूलों में सुंदर लिखावट में दक्ष बनाने के लिए प्रतियोगिता

शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में यज्ञ की रुपरेखा तय

शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में यज्ञ की रुपरेखा तय

Leave a Reply

error: Content is protected !!