लूट की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार:छपरा में फ्लिपकार्ट के कैशियर के साथ मिलकर घटना को देने वाले थे अंजाम, हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा में सारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। अपराधियों में गड़खा थाना क्षेत्र के राजन कुमार राय (20) पिता राजेश राय, अभिनाश कुमार (20) पिता राजेंद्र राय, पंकज कुमार (23) पिता विनोद राय, विकाश कुमार (27) पिता रामाशंकर राय का नाम शामिल है।
इन लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया फ्लिपकार्ट में लूट की योजना बनाई थी। अपराधियों ने बताया कि फ्लिपकार्ट के कैशियर के मिली भगत से लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अपराधियों ने लूट की योजना बनाई थी।
हालांकि उनको इससे पहले पकड़ लिया गया। इनके पास से पुलिस ने हथियार, चाकू और मोबाइल को बरामद किया है। इसको लेकर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
पोखरा में डूबने से युवक की मौत
चाकूबाजी में एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रुप से घायल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
जमुनहां बाजार के दुकान में अचानक लगी आग, 45 लाख की संपत्ति स्वाहा