ट्रक पर गोलीबारी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार:सुपौल में एक देसी पिस्टल
3 जिंदा कारतूस और 2 बाइक मिले, लूट की साजिश रच रहे थे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सुपौल के निर्मली थाना इलाके के फोरलेन पर 26 अगस्त को गोलीबारी करने वाले गिरोह के 5 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बुधवार की दोपहर एसपी शैशव यादव ने पीसी में इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि बीते 26 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे निर्मली थाना अंतर्गत एनएच-57 पर मझारी पुल के पास बंगाल से आ रहे एक ट्रक के ऊपर गोलीबारी हुई थी। इसमें ट्रक का संचालक करीम शेख को गोली लगी और वह जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जख्मी सहचालक को निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया।निर्मली थाना में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से 5 अपराधियों को हिरासत में लिया। एसपी ने कहा कि एनएच-57 पर इकट्ठा होकर यह पांच अपराधी कई बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रचने के लिए जुटे थे। पुलिस ने इन लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।सभी का आपराधिक इतिहास है। पुलिस की गिरफ्त में आया जिले के नदी थाना क्षेत्र का रहने वाला कौशलेंद्र कुमार यादव, इंद्रजीत कुमार, ललन कुमार राय है।
छातापुर थाना अंतर्गत निवासी श्याम यादव और मधुबनी के अंधरामठ थाना अंतर्गत निवासी रमेश शर्मा उर्फ तहलका शामिल है एसपी ने कहा कि पूछताछ में ललन कुमार और इंद्रजीत कुमार ने ट्रक के खलासी को गोली मारने की बात स्वीकारी है। उनके पास से अवैध हथियार मिला है। एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस दो बाइक बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े
बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई
समस्तीपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद
जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले
प्रत्येक मुस्लिम को अब निकाह या तलाक का कराना होगा रजिस्ट्रेशन
गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना
पूर्व डाक बाबू का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत-सत्कार
वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई
विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ के डीजी हुए नियुक्त!
सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला