भवन निर्माण विभाग के SDO को गोली मारने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को गोली मारने वाले कुल पांच अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा है। जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम पटना-गया मुख्य मार्ग पर नौरु गांव के पास लूटपाट के क्रम में भवन निर्माण विभाग के एसडीओ कुमुद रंजन को अपराधियों ने तीन गोली मारी थी।
जिससे एसडीओ बुरी तरह घायल हो गये थे बता दें कि भवन निर्माण विभाग के एसडीओ कुमुद रंजन जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पल्या गांव के रहने वाले हैं। रोजाना की तरह वे बाइक से अरवल के पल्या जा रहे थे। तभी अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर बाइक, मोबाइल समेत अन्य जरूरी सामान छीन लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने एसडीओ को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली तुरंत एक टीम का गठन किया गया और अपराधियों को जहानाबाद और गया जिले के बॉर्डर पर उमत धरनई के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन, लूटा हुआ मोबाइल और बाइक को बरामद किया गया है। जहानाबाद पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
यह भी पढ़े
कोरेया बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारम्भ
सीवान के हसनपुरा में पटाखा फोड़ने से लगा भीषण
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI 400 के पार
दीपावली पर नौतन बाजार में रही रौनक, जमकर हुई खरीदारी
विदेशी कलाकारों की भाव भंगिमा देख हर्षित हो उठे रामनगरी के वासी