सारण के 5 छात्राओं का नेशनल लेवल योगा चैंपियनशिप में भाग लेने का मिला मौका
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
योग के अपने बहुत से फायदे हैं और साथ ही साथ ये योगासन खेल की श्रृखंला में भी जुड़ चुका है। लेकिन जब आपको योग में ही एक मंजिल मिल जाए, कोई मुकाम हासिल हो जाए जो आपको राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दे तो पूरे जिला का नाम शान से बढ़ जाता है।
ऐसे ही 2 जून से 4 जून तक भुवनेश्वर में चल रहे यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के योग प्रतियोगिता में छपरा जिला के जलालपुर प्रखंड से भटकेशरी की 5 बालिकाओं का under 22 age ग्रुप में भाग लेने का शानदार मौका प्राप्त हुआ है।
बताते चलें की ये सभी बीटू कुमारी, अंशु कुमारी, अनु कुमारी, पूजा कुमारी और स्वीटी कुमारी भटकेशरी गांव की ही निवासी हैं तथा यहीं संचालित प्रकाश योगा केन्द्र जिसकी संबद्धता महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान से है जिसके संचालक योगगुरु शशि प्रकाश तिवारी हैं (प्रदेश कोषाध्यक्ष UYSF) जी के द्वारा योग की नियमित कक्षाएं करतीं एवं करवाती हैं।
पंचायत के बहुत से गणमान्य लोगों ने सभी प्रतिभागियों को बहुत शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना करी। योगगुरु शशि प्रकाश तिवारी जी ने बताया कि ये सभी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले कर अपने साथ साथ अपने माता पिता , गांव और राज्य का नाम भी रौशन कर योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ को जन जन तक पहुंचाने का
अटूट संकल्प मन में ले कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपने मंजिल की तरफ बढ़ रही हैं। हम सभी पंचायत वासियों का आशीर्वाद अपने क्षेत्र की बेटियों के साथ है। यह जानकारी भटकेशरी के मुखिया पुष्पा प्रभात पाण्डेय ने दी है । वही सभी चयनित प्रतिभागियों को पूरे पंचायत ही नहीं वल्कि जिले एवं राज्य की ओर से शुभकामना दी है।
यह भी पढ़े
साहिब दरबार द्वारा पंच दिवसीय ज्ञानामृत कथा का आयोजन
Raghunathpur: एक दिवसीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
क्या नए संसद भवन के निर्माण में भी जीत के गणित हैं?
क्या चुनावी में फिर मुफ़्त की रेवड़ियां आने वाली है?
क्या गलवान की घटना आज तक एक पहेली है?
हिंदी स्वराज को ही हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं-मोहन भागवत