बालिका गृह की खिड़की तोड़ भागी 5 लड़कियां, 4 बरामद; कहां गायब हुई पांचवी ? तलाश में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दें कि छपरा बालिका गृह का खिड़की तोड़कर पांच नाबालिक लड़की है फरार हो गई जिसमें से एक खिड़की से भागने की क्रम में जख्मी हो गई जिसे आनंद-खनन में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया हर जहां गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया हालांकि अन्य तीन लड़कियों को बरामद कर लिया गया है जबकि पांचवें की तलाश जारी है।
भागने वाली चार अन्य में से छपरा, सिवान एवं गोपालगंज की रहने वाली तीन लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया, जबकि वैशाली जिला की रहने वाली एक लड़की अभी भी फरार है। जख्मी लड़की छपरा की निवासी है। इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी कराई गई है।
राजकीय बालिका गृह के अधीक्षक फरहत दुरानी ने बताया कि लड़कियां खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार हुईं। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि पांच लड़कियां फरार हो गईं थीं। जिनमें अभी तक एक नहीं मिली लड़की की खोज की जा रही है। बालिका गृह की सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच छपरा सदर अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि भागने के क्रम में जख्मी लड़की का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल से पटना भेजने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो किसी तरह उसे दूसरे मरीज के साथ पटना भेजा गया।
यह भी पढ़े
12 घंटे के अंदर अपहृत चालक पूर्णिया से बरामद, पुलिस ने ऐसे पाई सफलता
पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी को किया मुक्त
समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?
भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?
भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज
सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन