मुंगेर में एक साथ 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने में होता था साइकिल के पार्ट्स का इस्तेमाल

मुंगेर में एक साथ 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने में होता था साइकिल के पार्ट्स का इस्तेमाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुंगेर में हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दियारा इलाके में चल रहे 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया गया है। साथ ही अर्ध निर्मित पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गये। एसपी ने बताया कि अपराधी हथियार बनाने में साइकिल पार्ट्स का इस्तेमाल करते थे।

पश्चिम बंगाल के मालदा से पिस्टल बॉडी लाया जाता था।

बताया जाता है कि मुंगेर पुलिस के डीआईओ को गुप्त सूचना मिली की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके में कुटीर उद्योग के नाम पर अपराधी हथियारों का निर्माण कर रहे थे। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना और डीआईओ की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह तारापुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की। जहां चल रहे 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। हालाकि इस दौरान पुलिस की भनक मिलते ही हथियार तस्कर दियारा क्षेत्र का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 5 बेस मशीन, एक देशी पिस्टल बॉडी, दो जिंदा कारतूस के साथ हथियार निर्माण में काम आने वाले ढेरो उपकरण के साथ-साथ साइकिल के कई पार्ट्स को बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस क्रम में गंगा के दियारा इलाके में चल रहे 5 गन फैक्ट्री होने का खुलासा पुलिस ने किया। एसपी ने बताया कि मुंगेर के हथियार तस्कर अब साइकिल के पार्ट्स का भी उपयोग कर पिस्टल के कई पार्ट्स बना रहे हैं। जो काफी चौकाने वाला खुलासा है। साथ ही एसपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल का मालदा अब हथियार निर्माण का सेफ जोन बनता जा रहा है। जहां से पिस्टल बनाने के लिए बॉडी पार्ट्स मुंगेर लाया जाता है। कई बार मुंगेर पुलिस मालदा जा चुकी है और कई बार मालदा पुलिस मुंगेर आकर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चला चुकी है।

फिलहाल पुलिस आग की कार्रवाई में जुटी है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस क्रम में गंगा के दियारा इलाके में चल रहे 5 गन फैक्ट्री होने का खुलासा पुलिस ने किया। एसपी ने बताया कि मुंगेर के हथियार तस्कर अब साइकिल के पार्ट्स का भी उपयोग कर पिस्टल के कई पार्ट्स बना रहे हैं। जो काफी चौकाने वाला खुलासा है। साथ ही एसपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल का मालदा अब हथियार निर्माण का सेफ जोन बनता जा रहा है। जहां से पिस्टल बनाने के लिए बॉडी पार्ट्स मुंगेर लाया जाता है। कई बार मुंगेर पुलिस मालदा जा चुकी है और कई बार मालदा पुलिस मुंगेर आकर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चला चुकी है। फिलहाल पुलिस आग की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़े

  दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ भी काट ले गए हत्यारे

पुणे की पुलिस ने ‘दयावान चोर’ उजाले को गिरफ्तार किया तो फिर सुर्खियों में आया जोगिया गांव

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा का जलवा

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की विदाई पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने दिखाई विज्ञान प्रदर्शनी मे अपनी प्रतिभा

एनआईसी केरल के लिए कुलपति ने झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!