Breaking

स्कूल से प्रोजेक्टर चोरी करने वाले 5 बदमाश अरेस्ट:शेखपुरा पुलिस ने चोरी के समान को किया जब्त, मुंगेर का रहने वाला है एक आरोपी

स्कूल से प्रोजेक्टर चोरी करने वाले 5 बदमाश अरेस्ट:शेखपुरा पुलिस ने चोरी के समान को किया जब्त, मुंगेर का रहने वाला है एक आरोपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के शेखपुरा जिला के  नगर थाना पुलिस ने स्कूलों से कंप्यूटर और प्रोजेक्टर सहित अन्य सामानों को चुराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। शहर के एक स्कूल से चोरी किए गए स्मार्ट क्लास के दो प्रोजेक्टर बरामद किया गया है। इस मामले में शामिल 5 युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।जबकि, चोरी किए गए अन्य सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने शनिवार की शाम इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 मई को नगर क्षेत्र शेखपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार दास ने स्कूल में चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

सूरज कुमार से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा,प्राथमिकी में उन्होंने अज्ञात को अभियुक्त बनाया था। इस घटना का खुलासा करने के लिए 22 जून को विशेष टीम का गठन किया गया। शेखपुरा थाना अपर थानाध्यक्ष रिंकू रंजन कुमार के नेतृत्व में दरोगा प्रीति कुमारी और रोशन कुमार के साथ सशस्त्र बल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जमालपुर के वार्ड संख्या-31 के निवासी शिव बालक मिस्त्री के बेटे सूरज कुमार को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया।सूरज कुमार से पूछताछ के क्रम में इस कांड का पूरी तरह खुलासा हो गया।

सूरज कुमार की निशानदेही पर चोरी किए गए दोनों प्रोजेक्टर बरामद कर लिए गए। इसमें एक प्रोजेक्टर को बदमाशों ने तोड़ डाला था। सूरज कुमार के कहे अनुसार इस कांड में अपने सहयोगी कटरा बाजार के भारत राम के बेटे टिशू कुमार उर्फ आयुष कुमार और संजय प्रसाद के बेटे सूरज कुमार है।यह मूल रूप से मुंगेर जिला के धरहरा के रहने वाले है। जबकि, गिरिहिंडा के रविंद्र प्रसाद का बेटा रोहित कुमार और पटेल चौक के उमा महतो के बेटा सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह भी मूल रूप से अरियरी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इन सभी बदमाशों से कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने में भी लगी हुई है।

यह भी पढ़े

बिहार पुलिस ने नवादा को जामताड़ा बनाने से रोकने के लिए प्रारंभ किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ 

 पुलिस ने बीच सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी की  हत्या करने वालेे पति को किया गिरफ्तार

हथियार की खरीद-बिक्री करते 3 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी

फोटो फ्रेमिंग दुकान की आड़ में हो रहा था नशे का धंधा, पुलिस छापामारी में 17.2 किलो गांजा बरामद

बिहार में BSNL के डेढ़ करोड़ के केबल लेकर हो रहा था पार, ट्रक किया जब्त तो खुला राज

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी पीजी कॉलेज में  हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

25 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करनाल पहुंचेंगी सुनीता केजरीवाल : डॉ. सुशील गुप्ता 

Leave a Reply

error: Content is protected !!