1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुराजिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने सिर्फ 1200 रुपये के लिए 5 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया. घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही गांव की है. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 19 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया. 1200 रुपये कारण हुई अनबन जानकारी के मुताबिक, औराही निवासी रामकुमार मेहता और उसी गांव के रूपेश कुमार पहले साथ में काम करते थे.
बताया जाता है कि रूपेश कुमार के 1200 रुपए रामकुमार मेहता पर बकाया थे, जिसे वह कई बार मांग चुका था. जब रामकुमार मेहता ने पैसे नहीं दिए, तो रूपेश ने 21 अगस्त को रामकुमार के घर जाकर उसके 5 साल के बेटे हिमांशु कुमार का अपहरण कर लिया. घर के बाहर से उठायाः बताया जाता है कि हिमांशु अपने घर के बाहर ही खेल रहा था. इसी दौरान रूपेश वहां आया और 5 साल के हिमांशु को बाइक पर बैठाकर मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद उसने फोन करके 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी.
परिजनों ने इस घटना की जानकारी तुरंत गम्हरिया थाना को दी. पुलिस ने दिखाई तत्परताः 5 साल के बच्चे के अगवा होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी और एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के माध्यम से विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इसके परिणामस्वरूप, हिमांशु कुमार को सुपौल जिले के झौरा स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया.”5 साल के बच्चे को सिर्फ 1200 रुपये के लिए अगवा किया गया था.
अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय होगी और एसपी के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया और छानबीन की गयी. जिसके बाद बच्चे को सुपौल जिले से सकुशल छुड़ाया गया, हालांकि अपहर्ता भागने में सफल रहा.रामलखन पंडित, इंस्पेक्टर, गम्हरिया थाना
यह भी पढ़ें
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की क्या स्थिति है?
जनगणना: पहली बार पूरी तरह से डिजिटल जारी होगें आंकड़े
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस:अब भारत चांद पर है
शीतलपुर गांव में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, हजारों की संपति चुराई