कोरोना से मरने वालों के परिवार को 50 हजार की अतिरिक्त मदद सराहनीय – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कोरोना से बचाव के लिए भारत में सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान चलाने के साथ उनकी भी चिंता की जा रही है, जिन्हें परिवार के किसी सदस्य को खोना पड़ा।
जिन 4.5 लाख लोगों को बचाया नहीं जा सका, उनके परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता देने की केंद्र सरकार की घोषणा सराहनीय कदम है।
यह राशि राज्य सरकार से मिलने वाली अनुग्रह राशि के अतिरिक्त होगी।
बिहार अकेला राज्य हैं , जहां कोरोना से मृत्यु होने पर अश्रितों को 4 लाख रुपये दिये जा रहे हैं।
बिहार में कोरोना से जान गँवाने वाले 9,659 लोगों के परिवार को जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के जरिये 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी।
बिहार को मृतकों के परिवार को अनुग्रह राशि देने पर 48.3 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे।
केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों की अतिरिक्त सहायता पर आपदा कोष से 2,250 करोड़ व्यय करेगी।
एनडीए सरकार कोरोना काल में हमेशा पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी रही।
यह भी पढ़े
स्वस्थ जीवन के लिए उचित पोषण का विशेष महत्व: डीएम
गोपालगंज जिले से चोरी गयी बाइक के साथ युवक को मशरक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार