50 हजार का इनामी मोहिब गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार पुलिस नेमोस्टवांटेड अपराधी मोहिब उर्फ मौलवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए अपराधी के खिलाफ पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. कुख्यात अपराधी मोहिब जिले के टॉप टेन अपराधियों में से एक था. मोस्टवांटेड मोहिब उर्फ मौलवी के कटिहार के अलावा सीमांचल के कई जिले समेत पश्चिम बंगाल के कई थानों में गुनाह की फाइलें दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.मोस्टवांटेड अपराधी मोहिब गिरफ्तार: पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्टवांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी मोहिब उर्फ मौलवी पूर्णिया से कटिहार की ओर आने वाला है. सूचना मिलते ही कटिहार-पूर्णिया बॉर्डर पर पुलिस की टीम तफ्तीश में जुट गयी. सूचना के तहत जैसे ही एक ऑटो कटिहार की ओर आता दिखाई पड़ा कि पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया और ऑटो में बैठे मोहिब उर्फ मौलवी को गिरफ्तार कर लिया.
गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्टवांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी मोहिब उर्फ मौलवी पूर्णिया से कटिहार की ओर आने वाला है. सूचना मिलते ही कटिहार-पूर्णिया बॉर्डर पर पुलिस की टीम जांच में जुट गयी. जैसे ही एक ऑटो कटिहार की ओर आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोका और ऑटो में बैठे मोहिब उर्फ मौलवी को गिरफ्तार कर लिया.”-
जितेंद्र कुमार,अधीक्षक, कटिहार
मोहिब के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अपराधी बलरामपुर के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा हत्याकांड, मुखिया पति तनवीर राही हत्याकांड समेत कई मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी. बीते डेढ़ वर्षों से वह कानून से बचता रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी मोहिब उर्फ मौलवी कटिहार के अलावा पूर्णिया समेत आसपास के अन्य जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस को भी इसकी तलाश थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता
Y सिक्योरिटी के बावजूद BJP सांसद पर जमकर चली लाठियां, IGIMS में भर्ती हुए MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण
मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी