लोहार जाति को अलग कोड देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
बिहार जाति आधारित गणना के लिए जारी किए गए सूची में लोहार जाति के लिए कोड का आवंटन नहीं किये जाने के विरोध में लोहार जाति के लोगो ने मंगलवार को बीडीओ डॉ.कुंदन से मिलकर ज्ञापन दिया। इसको लेकर भगवानपुर महाविद्यालय के परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के बाद लोहार जाति के लोगों ने भगवानपुर महाविद्यालय परिसर से निकलकर हाथों में तख्तियां लिए थे, जिसमें कर्मकार नहीं लोहार, लोहार का कोड जारी करो, कर्मकार नहीं बिहार के मूल जाति लोहार है आदि का नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ को ज्ञापन दिया।
मौके पर जेडीयू के नेता अशोक कुमार शर्मा, डॉ. प्रभुनाथ शर्मा, डॉ.परशुराम शर्मा, विजय शर्मा, डॉ. योगेंद्र कुमार ठाकुर, श्रीनिवास शर्मा, मुन्ना शर्मा आदि थे। इस समाज के लोगो ने कहा किसी भी जाति का सत्यापन भूमि दस्तावेज (खतियान) के द्वारा किया जाता है। बिहार राज्य में लोहार समाज के लोगों के खतियान में जाति का नाम लोहार दर्ज है। सरकार के द्वारा जाति आधारित गणना के लिए जारी किए गए सूची में लोहार जाति के लिए कोड आवंटन नहीं किया गया है।
इस विषय को सामान्य प्रशासन विभाग पटना में आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है, फिर भी सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लोहार समुदाय के लिए अलग से कोड जारी नहीं किया जाना अन्याय पूर्ण है। इस अवसर पर मनोज शर्मा, डॉ. वकील शर्मा, मुन्ना शर्मा, देशशरण शर्मा, शैलेश शर्मा, संत नागमनी, रोहित शर्मा, उदय शंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।
महिला को झांसा देकर पचास हजार रुपये उड़ाया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव की एक अधेड़ महिला को झांसा में लेकर उचको ने पचास हजार रुपये उड़ा लिए । पीड़ित महिला जगदीश साह की पचास वर्षीय पत्नी लीला देवी है। वह मुख्यालय के पंजाब नेशनल बैंक की भगवानपुर हाट शाखा में रुपये निकालने आई थी।
तभी विदड्रावल भरने में एक युवक ने सहायता की। जब वह रुपये निकासी कर बैंक से निकालोकुछ दूर आगे बढ़ी तभी युवक ने उसे झांसा देकर कागज में लपेटा हुआ डेढ़ लाख रुपये होने की बात कहकर उसे दे दिया और उससे बैंक से निकाले गए पचास हजार रुपये लेकर चलते बने। उसके जाने के बाद जब महिला ने उसके दिए हुए बंडल को खोलकर देखा, तो डेढ़ लाख रुपये के बदले कागज के रुपये थे। यह देख उसके होश उड़ गए। वह दहाड़ मारकर चिल्लाने लगी। यह देख लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित महिला ने इसकी सूचना थाने को दी है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
जब बह उठेगी आस्था और श्रद्धा की संगीतमय बयार…
पर्यवेक्षको की बैठक में बीडीओ ने जाति जनगणना की किया समीक्षा
जब बह उठेगी आस्था और श्रद्धा की संगीतमय बयार…
सीवान जिले के स्वर्ण जयंती पर होगा राम कथा का आयोजन।