सीबीआई के बड़हरिया मेन ब्रांच में मनाया गया 50वां स्थापना दिवस
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के हॉस्पिटल रोड स्थित एसबीआइ के मेन ब्रांच परिसर में शुक्रवार को पटना प्रमंडल के एसबीआई का 50 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें रिटायर्ड शिक्षक व पेंसन्धारी को सम्मानित किया गया। वहीं बीआरसी में स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को किताब, कॉपी और कलम देकर हौसला अफजाई की गयी। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों पौधेरोपण करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया।
ब्रांच मैनेजर रामप्रवेश मोची ने कहा कि पटना प्रमंडल के एसबीआइ ब्रांच का 50 वां स्थापना दिवस गोल्डेन जुबली के रूप में मनाया जारहा है।
मौक़े पर रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर देवराज चौधरी, शिक्षक कलीम अहमद, प्रभुनाथ पर्वत,बसंत राम, मतीउर रहमान, हेडमास्टर संतोष यादव, उपेंद्र कुमार, बैंक एकाउंटेंट मितरंजन शर्मा, फील्ड अफसर मुन्ना बैठा, कैशियर धर्मेंद्र विमल, कैश अफसर राजीवनन्दन, राजेन्द्र यादव, डब्ल्यू कुमार, शिक्षक सत्येंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में धूमधाम मनाया गया डॉक्टर्स डे
पंचदेवरी में राशि गबन को लेकर 3 वार्ड सदस्य व सचिव पर केस
राज्य अपीलीय प्राधिकार ने पंचायत शिक्षक के नियोजन रद्द करने का आदेश दिया
तीन बच्चों की प्रेमी संग फरार मां को पुलिस ने सिवान से किया बरामद
तीन बच्चों की प्रेमी संग फरार मां को पुलिस ने सिवान से किया बरामद
वीएम उच्च विद्यायालय सह इंटर काॅलेज में एनसीसी के 100 कैडटों का हुआ भर्ती
अमरनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु का जत्था हुआ रवाना