बंगलादेश के हिन्दुओं के समर्थन में 52 हजार छात्र छात्राओं ने बनाई मानव शृंखला : रामलाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति बिहार के आह्वान पर शनिवार , 21 दिसंबर को उत्तर बिहार प्रांत के 177 स्थानों पर सैकड़ों विद्या भारती विद्यालयों के 52 हजार 335 भैया बहनें, आचार्य, अभिभावक व समिति सदस्यों ने बिहार के मुख्य राजमार्गों पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर बंगलादेश के हिन्दुओं के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह के हवाले से मिलीं जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तर बिहार प्रांत के सभी विद्या भारती विद्यालयों ने उत्तर बिहार प्रांत के अलग-अलग 177 स्थानों पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर बंगलादेश के हिन्दुओं भाईयों और बहनों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।
प्रदेश सचिव श्री सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा उत्तर बिहार प्रांत में संचालित होने वाले सभी सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु वाटिका, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर व भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के 33 हजार 235 छात्र भैया, 16 हजार 435 छात्रा बहनें, 975 आचार्य बन्धु, 560 आचार्य भगिनी, 195 समिति सदस्यों, 360 पूर्व छात्र व 575 अभिभावकों , अर्थात कुल ने भाग 52 हजार 335 लोगों ने लिया।
सिवान में 7410 लोगों ने लिया प्रदर्शन में भाग
सिवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध सिवान विभाग में कुल 19 स्थानों 19 पर
3820 छात्र, 1850 छात्राएं, 278 आचार्य बन्धु, 82 आचार्य भगिनी, 142 समिति सदस्य,
756 अभिभावकों व 482 पूर्व छात्रों सहित कुल 7 हजार 410 लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
यह भी पढ़े
उसे पुष्पा पसंद है, जरूर देखने आएगा-पुलिस
मौलाना मज़हरुल हक की जयंती पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन
राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट से मेधा छात्रवृति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने किया
अनियंत्रित पीकअप की ठोकर से नौजवान की दर्दनाक मौत
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त बैठक 30 दिसंबर को सर्किट हाउस छपरा में होगी