हर्षोउल्लास के बीच संपन्न हुआ भाकपा माला का 52 वां स्थापना दिवस
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के तरवारा रोड के अंबेडकर कॉलेज ,भलुआं के परिसर में गुरुवार को भाकपा माले लिबरेशन का 52 वां स्थापना दिवस कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया और व्यापक फैलाव की दिशा में सशक्त कदम उठाया जायेगा। साथ पार्टी के विस्तार पर जोर दिया गया। इस मौके पर भाकपा माले के अंचल सचिव का रमाशंकर चौरसिया ने कहा कि आज पूरा देश अपना अधिकार, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। भाकपा माले फांसीवादी सरकार से लड़कर और संघर्ष कर देश को बचाने के लिए संघर्षरत रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता के तमाम संसाधनों को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। देश को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है ,जिसके खिलाफ भाकपा माले संघर्ष और तेज करेगी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व प्राचार्य रामावतार यादव ने पार्टी के झंडे को फहराते हुए जनसंघर्ष तेज करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर अंचल सचिव का रमाशंकर चौरसिया, का प्रो रामावतार यादव,का अशोक कुशवाहा, का नेसार खान,का मोहम्मद्दीन अंसारी, का छोटक साह,का हरकेश राम, का रामएकबाल प्रसाद, दिलीप चौहान, किरन कुमार पासवान, चंद्रिका यादव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ट्राइसाइकिल खड़ी कर अचानक ट्रेन के सामने कूद गया दिव्यांग
भाभी से शादी के लिए अड़े युवक का पेड़ से लटका मिला शव
परिवार वाले शादी को नहीं हुए तैयार, प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान
रेप में पकड़ा गया युवक कोरोना संक्रमित, थाने से लेकर जेल तक हड़कंप, दारोगा समेत तीन क्वारंटीन
जेल से छूटते ही दुष्कर्म के आरोपी ने रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
55 की उम्र में 25 साल की युवती से दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया ऐतराज तो दिया ऐसा जबाब
सब इंस्पेक्टर पर आशिकी का चढ़ेे भूत को ग्रामीणों ने लात जूतों से उतारा
आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?