एकमा प्रखंड में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
पंचायत चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
सोमवार को एकमा प्रखंड के 18 पंचायतों के 271 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। इस संबंध में आरओ सह बीडीओ एकमा डॉ सत्येंद्र पराशर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 53 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
बताया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।
बहरहाल, आमडाढ़ी व अतरसन पंचायत के कुछ लोगों द्वारा अधिकारियों को गड़बड़ी की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर आमडाढ़ी पहुंची सीओ कुमारी सुषमा ने दी गई सूचना को गलत बताया।
इस दौरान परसागढ़, रामपुर बिंदालाल, चनचौरा, नवादा, हुस्सेपुर, लाकठ छपरा, केदार परसा, बिशुनपुरा कला, आमडाढ़ी पंचायत के गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय पांडेय छपरा, प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा, प्राथमिक विद्यालय आमडाढ़ी, किसान भवन असहनी, मध्य विद्यालय बलिया कोठी, मध्य विद्यालय
देवपुरा, मध्य विद्यालय खजुहान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोहर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर, प्राथमिक विद्यालय की ईटहरी, प्राथमिक कन्या विद्यालय अतरसन, बुनियादी स्कूल रसूलपुर, प्राथमिक हरिजन विद्यालय अतरसन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मेदू छपरा आदि सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन लगी।
लेकिन अपराह्न बाद लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाने लगी। बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की लाइन लंबी नजर आई।
इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -जिलाधिकारी राजेश मीणा व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा एकमा प्रखंड के बूथों का जायजा लिया गया। दोनों वरीय अधिकारीयों ने अंबिका दादा हाई स्कूल छित्रवलिया व पांडेय छपरा स्कूल स्थित मतदान केंद्रों सहित एकमा व रसूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु आह्वान किया।
यह भी पढ़े
दरौली में अपराधियों ने युवक को गोली मार कर दी हत्या
जान लीजिए आजीवन स्वस्थ रहने के नियम
कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुये बिहार में बढ़ सकती है सख्ती.
बिहार ने लिया शराबबंदी का संकल्प.
जान लीजिए आजीवन स्वस्थ रहने के नियम.
त्रिपुरा की जीत भाजपा के लिए बूस्टर डोज़।