वाराणसी में शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस कल काशी सहित समस्त राष्ट्र में उत्सव का माहौल

वाराणसी में शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस कल काशी सहित समस्त राष्ट्र में उत्सव का माहौल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी,17.8.23 / परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का शंकराचार्य बनने के बाद श्रावण शुक्ल द्वितीया तदअनुसार 18 अगस्त को पहली बार पड़ने वाले 54वें पावन अवतरण दिवस को देश व विदेश में त्योहार के रूप में मनाया जायेगा।

*काशी में होगा रुद्राभिषेक,तुलादान इत्यादि कार्यक्रम*

काशी में शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्या मठ सहित पूरे नगर के 100 वार्डों में सैकड़ों स्थानों पर धूमधाम से मनाया जाएगा शंकराचार्य जी महाराज का अवतरण दिवस।काशी के श्रीविद्यामठ में सुबह 9 बजे से 51 वेदपाठी ब्राम्हण करेंगे चारो वेदों का परायण करेंगे।जिसके अनन्तर शंकराचार्य जी महाराज के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर वैदिक विद्वानो द्वारा रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया जायेगा।उसके बाद उपस्थित भक्तगण पूज्य महाराज श्री के चरण पादुका का पूजन करेंगे।चरण पादुका पूजन के उपरांत फल से तुलादान होगा।जिसके अन्तर्गत तराजू के एक पलड़े पर शंकराचार्य जी का बड़ा सा छायाचित्र व उनके वजन के बराबर करीब 80 किलो का बटखरा रखकर व तराजू के दूसरे पलड़े पर फल व मिष्ठान रखकर तुलादान होगा।तुलादान के पश्चात फल व मिष्ठान वितरित कर दिया जायेगा।

*शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी ने किया अनूठा संकल्प*
पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने लिया अनूठा संकल्प जिसके अंतर्गत वो काशी में 101 स्थानों पर और पूरे देश व विदेश मे 1008 स्थानों पर शंकराचार्य जी महाराज का भव्य अवतरण दिवस समारोह आयोजित करवाने का संकल्प लिए हैं।जिसमे से काशी में करीब 140 स्थानों पर व देश मे 900 स्थानों पर अवतरण दिवस समारोह आयोजित करने हेतु भक्तों द्वारा खुशी खुशी सहमति प्रदान कर दी गई है।उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि 17 अगस्त तक देश मे 1008 स्थानों पर अवतरण दिवस समारोह स्थल तय कर दिया जायेगा।काशी में 100 वार्डों में 151 से अधिक स्थानों पर भव्य अवतरण दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा।पूरे राष्ट्र में भक्त विभिन्न तरीके से आयोजित अवतरण दिवस समारोह आयोजित कर रहे हैं।जिसके अंतर्गत रुद्राभिषेक,तुलादान,
सुंदरकांड का पाठ,वृक्षारोपण,
हनुमान चालीसा पाठ,दीपदान,भंडारा इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

*विदेश में भी धूमधाम से मनेगा अवतरण दिवस समारोह*

पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज का भारत सहित कई देशों में रहने वाले भक्त भी मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह।नेपाल में श्री प्रमोद राम मिश्र,यज्ञमान महर्जन व देवी प्रसाद जी आदि के नेतृत्व में पशुपतिनाथ मंदिर में शंकराचार्य जी के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर रुद्राभिषेक किया जाएगा।साथ ही कई स्थानों पर नेपाल में मनाया जायेगा अवतरण दिवस समारोह,आयरलैंड में भारत के राजदूत श्री अखिलेश मिश्रा भी मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह,अमरीका में मितेश भाई पटेल मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह,न्यू जर्सी में श्री धिमन्त दवे मनाएंगे अवतरण दिवस समारोह।कनाडा,ऑस्ट्रेलिया,
अफ्रीका,स्वीडेन सहित कई देशों में भक्तों द्वारा आयोजित होगा अवतरण दिवस समारोह।

Leave a Reply

error: Content is protected !!