बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव के सातवें दिन 58 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा
* मुख्य पार्षद पद के लिए कांति देवी,नाजनीन फिरदौस, निर्मला देवी व बच्ची देवी ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में शनिवार को भारी गहमागहमी के बीच मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और पार्षद पद के लिए 58 उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा, एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार और एआरओ सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी की देखरेख में मुख्य पार्षद पद पर चार ,उपमुख्य पार्षद आठ और वार्ड पार्षद पद पर 46 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया।
इस प्रकार शनिवार को 58 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर बीडीओ कार्यालय में आरओ सह सीनियर डिप्टी कलेक्टर वृषभानु कुमारी चंद्रा के समक्ष सुरहियां के सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र गिरि की पत्नी कांति देवी,मुर्गिया टोला के सामाजिक
कार्यकर्ता जकरिया खान की भावज नाजनीन फिरदौस, खानपुर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मनाथ सिंह की पतोहू निर्मला देवी और मीरसुरहियां के राजेश यादव की पत्नी बच्ची देवी ने मुख्य पार्षद पद पर नामांकन किया।
वहीं बीपीआरओ सह एआरओ सूरज कुमार के समक्ष नगमा खातून, इंद्रावती देवी, ईदन खातून, ध्रुवपति देवी, कुंती शर्मा, यासमीन सहित आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया।
जबकि एआरओ सह जेएसएस के समक्ष नयन देवी ने वार्ड-3 से,शबनम खातून ने वार्ड-13 से, वार्ड-11 से रजामुराद सिद्दीकी, वार्ड-9 से
रीता गुप्ता, वार्ड-13 से समीना खातून,वार्ड-12 जरीना खातून,वार्ड-8 अजीत कुमार राम,वार्ड-9 तबस्सुम खातून, वार्ड-13 से अजमेरी
खातून,वार्ड-4 से ताहीरुन निशा, वार्ड-2 से रंजीत साह,वार्ड नंबर-9 से शहाना खातून, वार्ड -8 से मनीष कुमार सोनू,वार्ड-6 से मो मनान, वार्ड-10 से मो हबीबुल्लाह,वार्ड-6 से अर्चना देवी,वार्ड-4 से हीना परवीन, वार्ड-2 से आनंद कुमार, वार्ड-1 से राजबलम पर्वत, वार्ड-1 से
अजीत पर्वत, वार्ड-7 से नियाजुद्दीन,वार्ड-4 से शीला देवी, वार्ड-2 से शताब आलम,वार्ड नंबर-2 से मुन्नी खातून, वार्ड-11 से हरिलाल राम,वार्ड-4 से चंदा देवी, वार्ड-2 से कृष्णा शर्मा, वार्ड-8 से मुकेश कुमार सहित 46 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
वार्ड पार्षद पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने तीन बजे तक अपना पर्चा काउंटर पर कागजात जमा कर दिया था,उनके नामांकन का कार्य देर शाम चलता रहा। इस मौके पर आरओ सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा,एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,
एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार, एआरओ सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी, अशोक कुमार, भरत प्रसाद सिंह,कुमार चित्रांश,हरेंद्र
पंडित,मुरारी प्रसाद, रविभूषण पंडित, महफूज आलम, हरेराम कुमार, अवधेश कुमार, संजय कुमार,सनौवर अहमद, पंकज कुमार,शैलेंद्र
कुमार सहित अन्य चुनावकर्मी मौजूद थे।वहीं सुरक्षा को लेकर एसआई रामविनय शर्मा,पीएसआई सोनम कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी के Top Fashion Looks जो उन्हें बनाते हैं ‘स्टाइल आइकन’
पीएम मोदी ने सेट किए फिटनेस Goal,कैसे ?
कोचिंग की लड़कियां एक-दूसरे को पटक कर मारा, बाल खींच चले लात-घूंसे
अलर्ट के बाद भी लगातार हो रही हत्याएं
Mairwa: पूनम जायसवाल ने चेयरमैन पद के लिए दर्ज कराया नामांकन