बहनोई को फंसाने की साजिश में साला और पत्नी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद

बहनोई को फंसाने की साजिश में साला और पत्नी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के शिवहर के तरियानी थाना की पुलिस ने एक युवक को फंसाने के नीयत में रची गई. साजिश रचने वाली एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तरियानी थाना को 7 जनवरी को रात सूचना दी गई कि ग्राम छतौनी बारिया टोला वार्ड नंबर 6 में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा एक महिला को गोली मार दी गई है. सूचना के आलोक में तरियानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर सूचना देने वाले रितिक रोशन कुमार से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आयी.

शिवहर में छह गिरफ्तार:एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि”साला रितिक रोशन कुमार अपने जख्मी बहन काजल कुमारी के साथ मिलकर बहनोई मनीष पटेल को फंसाने की नीयत से साजिश रचा था. पुलिस ने साला, पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.”इस घटना को अंजाम देने के लिए वह अपने करीबी दोस्त विक्रम कुमार पिता शंभू राय ग्राम रामवन, रवि रंजन कुमार पिता स्वर्गीय सिकंदर यादव हनुमान नगर थाना राजेपुर जिला पूर्वी चम्पारण, चंदन कुमार पिता सुनील राय राजाडीह थाना तरियानी शिवहर के साथ मिलकर फायरिंग किया था.

मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है:गिरफ्तार चंदन कुमार ने बताया कि इस्तेमाल हथियार राजन कुमार ने उपलब्ध कराया गया था. राजन कुमार पहले भी आपराधिक मामले जेल जा चुका है. मनीष पटेल काजल कुमारी का पति हैं. उसको फंसाने को लेकर भाई के कहने पर ब्लेड से अपने अंगुली काट कर वह घायल हो गई थी. जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया था. एसडीपीओ ने बताया है कि पुलिस टीम ने फौरन छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया. इस घटना के विरुद्ध कांड संख्या 07/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

जांच में पुलिस को मामला लगा संदिग्ध: घटना के संबंध में बताते हुए रितिक रोशन कुमार उर्फ रोशन कुमार के द्वारा 8 एमएम का खोखा और 7.65 एमएम का कर खोखा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच के क्रम में संदिघ्द लगा. गिरफ्तार के क्रम में राजन कुमार के घर से टीन के पुराने बक्से से हथियार का कुछ पार्ट्स भी बरामद किया गया. गिरफ्तार राजन कुमार हथियार का मरम्मत का काम करता है. गिरफ्तार में से एक युवक छतौनी में कोचिंग चलाता है.क्या है मामला : दरअसल, बहन काजल कुमारी के पति व अपने जीजा मनीष पटेल से विवाद हो गया था. चार माह पहले ही पति से विवाद होने के बाद काजल अपने भाई के घर रह रही थी. जीजा को फंसाने के लिए अपने दोस्तों के साथ साजिश रचा था लेकिन पुलिस ने साला, पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़े

प्रेम विवाह से नाराज पिता ने गोली मारकर की बेटी, दमाद और नाती की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पूर्णिया में डबल मर्डर, शूटर्स ने घर में घुसकर मारी गोलियां, दादा-पोता की मौके पर हुई मौत

बिहार का वांटेड अपराधी कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित कर रखा है इतने हजार का इनाम

सीवान के मुखिया के द्वारा जानलेवा हमले से गुस्साए कृषि कर्मियों ने किया काम ठप

Leave a Reply

error: Content is protected !!