नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे दो अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, कारतूस, गांजा जब्त

नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे दो अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, कारतूस, गांजा जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सीतामढ़ी जिला पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को भारत – नेपाल सीमा पर तब दबोचा गया, जब वे नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। पहले से इन अपराधियों के आगमन की सूचना पर पुलिस बॉर्डर के समीप मुस्तैद थी। जैसे ही अपराधी बॉर्डर पर पहुंचे कि उन्हें दबोच लिया गया। इन अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस समेत अन्य सामान जब्त किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार कर कार्रवाई जिले की सुरसंड थाना और चोरौत थाने की पुलिस ने अलग- अलग स्थानों से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, 2.30 किलो गांजा, चार मोबाइल और एक बाइक के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने स्थानीय थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त आशय की जानकारी दी है। बताया कि सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते स्थानीय बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान से उत्तर पश्चिम की दिशा में स्थित हतबन्हा बांध के समीप कुछ लोग मादक पदार्थ के साथ बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तारी सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या सात निवासी कुख्यात अपराधी शिवशंकर सहनी और परम कुमार उर्फ प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस की ओर से तलाशी लेने पर दोनों के पास से 2.30 किलो गांजा, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि कुख्यात अपराधी शिवशंकर सहनी के विरुद्ध सुरसंड और बाजपट्टी समेत अन्य थाने में करीब दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है। वहीं, परम कुमार उर्फ प्रमोद कुमार का भी अपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी दल में पुअनि राजेश कुमार व सअनि अरुण कुमार पूरी पुलिस बल के साथ शामिल थे। अपराध की बना रहे थे योजना एसडीपीओ दत्ता ने बताया कि चोरौत थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रविवार की रात थाना क्षेत्र के खोरिया गांव स्थित एक बगीचे में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी जुटे हुए हैं।

सूचना सत्यापन के बाद चोरौत पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के खोरिया गांव निवासी विभीषण राय के पुत्र वीरेंद्र कुमार उर्फ विनय कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद यादव के पुत्र जनेश्वर प्रसाद यादव, नारायण यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार बिलटू यादव के पुत्र शिवा यादव के रूप में हुई है। पुलिस की तलाशी में गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, चार मोबाइल और एक बीआर 30 एडी 7067 नंबर की पल्सर बाइक बरामद की गयी। छापेमारी दल में पुअनि पुनीत कुमार के साथ पुलिस के जवान शामिल थे। गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

चुनौती देकर भागने वाले गोविंदानंद को कोलकाता में भी पराजित घोषित किया गया

प्रज्जवल के अतीशी अर्धशतक पर धनराज का शतक भारी

बिहार में भीषण गर्मी से 16 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दिया बयान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!