दरभंगा में दुकानदार से लूट मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार
बेटे ने ही रची थी साजिश, लूट की रकम में 50% हिस्सेदारी पर हुई थी डील
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र में दुकानदार से लूट मामले का खुलासा कर दिया है। दुकानदार के बेटे ने ही लूट का साजिश रची थी। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 5 मार्च को तीस भंवरा पुल के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी कांड संख्या 53/25 के तहत की गई है। रामदास साहू ने थाने में शिकायत दी थी। ननौरा चौक पर शिवम साइबर वर्ल्ड के नाम से दुकान चलाते हैं। घटना वाले दिन 2 लाख 42 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ पर तीस भंवरा पुल के पास 2 बाइक पर सवार छह लोगों ने ओवरटेक किया।
फिर बाइक की डिक्की में रखे रुपए लूटकर फरार हो गए। बाइक की चाभी भी अपने साथ ले गए थे,अनुसंधान का जिम्मा पुअनि संजय कुमार राय को सौंपा गया था। जांच में सामने आया कि लूट की साजिश में रामदास साहू का पुत्र शिवम चंद्र भारती भी शामिल था।
उसने लूट के माल को आधा-आधा बांटने की शर्त पर अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी। पूछताछ के भेजा जेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले शिवम चंद्र भारती को पकड़ा गया। फिर नयागांव निवासी मकसूदन यादव के पुत्र ललन कुमार यादव की गिरफ्तारी हुई।
ललन की निशानदेही पर नयागांव के ही शिवजी पासवान के पुत्र राजीव पासवान, पिंडारुच गोपालपुर कमतौल थाना क्षेत्र के सुधीर मिश्रा के पुत्र दुर्गेश कुमार मिश्रा, माधोपट्टी निवासी संजय यादव के पुत्र कन्हाई
कुमार यादव और बनवारी निवासी मो. हीरा के पुत्र मो. साबिर को भी गिरफ्तार किया गया।सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जांच टीम में थानाध्यक्ष के अलावा तकनीकी शाखा प्रभारी विनय कुमार, पुअनि संजय कुमार राय समेत पुलिस टीम शामिल थे।
यह भी पढ़े
गया में अंतरजिला चोर गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार
बगहा पुलिस जिला में 24 घंटे में नौ गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
सारण पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गर्मियों की मार: हीट वेव से बचाव जरूरी, जानिए लू लगने के लक्षण और उपाय
पूर्व मुखिया के पति को किया गोलियों से छलनी, पान खिलाने के बहाने ले जाकर दिया घटना को अंजाम
सीवान की खबरें : सिसवन में जनता दरबार का आयोजन