गोलीकांड मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

गोलीकांड मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  सहरसा जिला के सिमराहा गोलीकांड मामले मे पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है। जिसमे दो नाबालिग भी शामिल है। इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि बीते 18 फरवरी को सहरसा सदर थाना इलाके के सिमराहा बाईपास में एक कारोबारी के घर मे घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था।

जिसमें पिता और पुत्र गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।दोनों को स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संदर्भ में जख्मी के फर्द बयान पर सदर थाना में कांड अंकित किया गया और सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर छापेमारी कर गोली कांड में संलिप्त दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। दोनों की निशानदेही पर अन्य दो लोगों को भी पूर्व में हुई चोरी कांड के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो नाबालिक को भी पकड़ा गया। उक्त पकड़े गए अभियुक्तों से जब से पूछताछ की गयी तब उन्होंने अपनी संलीप्तता स्वीकार की। एसडीपीओ ने बताया कि घटना चोरी करने की थी।

लेकिन गृह स्वामी ने एक चोर को पकड़ लिया और छुड़ाने के लिए गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा कि सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

इधर इन लोगों के पास से एक बैटरी, एक रूम हीटर, एक इनवर्टर, इमर्शन रड, टीवी, थर्मस, सिलेंडर छाता स्टैंड, पंखा, नलकूप का हाथ, सेटअप बॉक्स, कैमरा, कैमरा स्टैंड, मिक्सी, हाथ घड़ी, चाकू, मोटरसाइकिल प्लेट और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इधर गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नीतीश कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार और सुजीत कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें

पटना में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

सीवान की खबरें :  महाशिवरात्रि को लेकर एसडीओ,एसडीपीओ ने मेंहदार में तैयारियों का लिया जायजा

बड़कागांव में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया

बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर   संगोष्ठी का आयोजन 

पाकिस्तान में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान.

मशरक की खबरें : थाने में खड़ी वाहन नीलामी में दिलवाने में 80 हजार की साइबर ठगी, थानाध्यक्ष ने की मदद

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!