देसी कट्टा के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार:जहानाबाद में 6 जिंदा कारतूस भी मिले, लूट और छिनतई के कई मामले में आरोपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रेस वार्ता कर गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कुछ दिन से लगातार लूट और छिनतई की घटना हो रही थी। इसको लेकर पुलिस लगातार हो रही लूट और छिनतई की घटना के उद्भेदन में जुटी थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग अपराधी प्रवृत्ति के इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ दो संजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।विभिन्न जगह छापामारी कर 6 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से दो देसी कट्टा एक लैपटॉप छः जिंदा कारतूस और 8 मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो राहगीरों को लूटता था। कई मोबाइल भी इन लोगों द्वारा लूटपाट किया गया था लैपटॉप भी लूट कर लाया गया था।लुटे हुए सारे सामान बरामद किया गया है।
मोबाइल जो भी लूट गया है उसे बरामद किया गया है इसके गिरोह में कई लोग शामिल हैं, जिसमे कुछ लोगों अभी फरार चल रहे हैं, उन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए पांच अपराधी घोसी थाना क्षेत्र के हैं और जबकि एक अपराधी नालंदा जिले के एकंगरसराय का रहने वाला है जो जहानाबाद जिले में आकर इस गिरोह के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था।
इन लोगों द्वारा जिले में कई घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में एवं नालंदा के सीमावर्ती इलाके में इन लोगों द्वारा राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं सभी लोगों को पुलिस तलाश कर रही है ।
यह भी पढ़े
बिहार के ‘सिंघम’ IPS शिवदीप लांडे ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा, कैमरे पर बताई वजह
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की बैठक एवं सहभोज का हुआ आयोजन
जिला शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित
डीसीएबी, सीवान ने भागलपुर में आयोजित क्वालीफायर मैच में बिहार दिव्यांग टीम की जीत पर दी बधाई
गंगा नदी एवं सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट
सिधवलिया की खबरें : आत्महत्या मामले में सीआईडी की टीम मामले की जांच में जुटी