नवादा में 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार:इंटरनेशल एटीएम के साथ सोने की चेन और 2 लाख से ज्यादा नगद बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ये इंटरनेशनल एटीएम यूज कर रहे थे। जारो थाना क्षेत्र के 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। नवादा थाना क्षेत्र से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी का गठन हुआ था जिसमें डीएसपी प्रिया कुमारी की देख-रेख में छापेमारी की गई। जानकारी एसपी राहुल ने दी।
गिरफ्तार होने वालों में संजय सिंह का पुत्र कुंदन, अनुज सिंह का पुत्र निवास कुमार, संजय सिंह पुत्र विकास कुमार, अशोक का पुत्र जितेंद्र कुमार यह चारों भंडाजोर गांव के रहने वाले हैं। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के रहने वाले संजय सिंह का पुत्र रॉकी कुमार, प्रवीण कुमार का पुत्र रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
एटीएम की हेराफेरी भी करते थे
पुलिस ने इंटरनेशनल एटीएम, 30 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 9 सिम कार्ड, 3 सोने की चेन, 2 लाख 65 हजार नगद व 10 मोबाइल इन लोगों के पास से बरामद किया गया है। वहीं, एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम करने वाले यह लोग दूसरे के नाम पर एटीएम कार्ड को यूज करते हैं। फिर रुपए की निकासी कर अपने पास रख लेते हैं। इन लोगों के द्वार एटीएम की हेराफेरी भी की जाती थी।
उनके पास से एक इंटरनेशनल एटीएम भी बरामद किया गया। जिसके बारे में भी विस्तार से पता लगाया जा रहा है। साइबर अपराध करने वाले सभी 25 से लेकर 30 साल के अंदर के हैं।
यह भी पढ़े
बेगूसराय में डायल 112 की टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान, औरतों को मिली सबसे ज्यादा मदद
सीवान में चौकीदार की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस
फुलवरिया में पुलिस चौकसी के बीच बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न
हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
समस्तीपुर में भारी मात्रा में हथियार बरामद:कार्बाइन के साथ तीन गिरफ्तार, गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई
दुसरों के ब्लड देकर जान बचाने वाला आज ब्लड के लिए जिंदगी से लड़ रहा
मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट