बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

पीड़ितों को आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान ने तत्काल राहत सामग्री कराया उपलब्ध

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बरवांकला नहर के समीप यादव टोला में बीते गुरुवार की देर रात अचानक विरेन्द्र राय के करकटनुमा घर में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग के लपेटों ने छह झोपड़ीयों को अपने चपेट में ले लिया।

पीड़ित परिवार नंदलाल राय, जितेन्द्र राय, हरेन्द्र राय, जितेन्द्र राय, रविन्द्र राय, नागेंद्र राय व सुरेन्द्र कुछ समझ पाते तब तक एक करकटनुमा घर समेत सात झोपड़ीया व उनमें रखे हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बामुश्किल गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया।

 

तब तक सारा सामान जलकर राख हो चूका था। गांव के लोग हैंडपंपों व बाल्टीयों के सहारे आग बुझाने में जुट गए साथ ही सूचना पर पहुंचे बसंतपुर थाने से अग्निशमन व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

पीड़िता बबिता देवी, संजू देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी, लालती देवी व देवरती देवी ने बताया कि घर में रखा गल्ला व गृहस्थी का सामान, कपड़े व झोपड़ी में रखा धान व गेंहू, चौकी, एक बाइक, साइकिल, कौपी-किताब आदि जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने सीओ सुनिल कुमार को दी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुचे सीओ सुनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी श्रीकांत यादव, सीआई हरिहर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया।

बसंतपुर मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बिहार के सचिव सह बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय द्वारा प्रत्येक अग्नि पीड़ितों को 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 किलो दाल, आधा लीटर सरसों तेल आदि सामाग्री अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों के बीच उपलब्ध कराया। संस्थान के सचिव बालेश्वर राय ने बताया कि हमारी टीम हमेशा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करती रहती है।

मौके पर प्रमुख कन्हैया यादव, आशिफ अंसारी, मोहम्मद नसीब अख्तर, विकास यादव, अभिषेक कुमार, पप्पू राम, नीतिश कुमार, भोला कुमार रामनरेश यादव मौजूद थें ।

यह भी पढ़े

Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से  निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख 

रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर

वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान

Leave a Reply

error: Content is protected !!