बिहार के मोतिहारी में 4 मिनट में 6 लाख लूटे; बोले-जितना पैसा है निकालो

बिहार के मोतिहारी में 4 मिनट में 6 लाख लूटे; बोले-जितना पैसा है निकालो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

समस्तीपुर में इंडियन बैंक के मैनेजर के सिर पर पिस्टल सटाकर मांग रहा था कैश

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मोतिहारी में फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर 4 मिनट में करीब 6 लाख रुपए लूट लिए। वारदात रविवार को नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा चौक के पास हुई। देर शाम करीब 7:40 में हथियारों से लैस अपराधी बाइक से फ्लिपकार्ट के ऑफिस पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद करीब 7:44 बजे 5.67 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

लूट का CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी फ्लिपकार्ट ऑफिस में बड़े आराम से घुस गए। अंदर घुसने के साथ ही सभी कमर से पिस्टल निकालते हैं और वहां मौजूद सभी कर्मियों पर हथियार तान देते हैं। उनमें से एक लुटेरा सभी के मोबाइल लेकर वहां पड़े सामान के बीच में डाल देता हैं। इसके बाद दो लुटेरे फाइनेंस के मैनेजर मुकेश के केबिन में घुसते हैं और उसे भी गन प्वाइंट पर ले लेते हैं।

4 मिनट में लाखों की लूट

मुकेश ने बताया कि अपराधियों ने पिस्टल तानकर जितना पैसा है सब देने के लिए कहता है। इस पर वह पहले आना-कानी करते हैं, तो उसे गली देते हुए गोली मारने की धमकी देता है। मुकेश के लैपटॉप के बैग में गल्ला में रखा सारा पैसा काउंटर पर रखा खुदरा पैसा, मुकेश के पर्स का पैसा निकला कर आराम से सभी अपराधी निकल जाते हैं। कैश लूटने के बाद सभी लुटेरे ऑफिस से बाहर निकल जाते हैं और इसके बाद गेट को बाहर से बंद कर देते हैं। फिर आराम से पांचों लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर छतौनी की तरफ निकल जाते हैं। इस पूरी घटना को अपराधियों न महज 4 मिनट में अंजाम दिया।

CCTV फुटेज से पहचान में जुटी पुलिस

फ्लिपकार्ट ऑफिस में घुस कर लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता पहुंचे। उन्होंने पहले मैनेजर से घटना की जानकारी ली। फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, इस दौरान टेक्निकल सेल के प्रभारी मनीष कुमार को भी बुलाया गया। वैज्ञानिक तरीके से अपराधियों की पहचान कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

समस्तीपुर में इंडियन बैंक के मैनेजर के सिर पर पिस्टल सटाकर मांग रहा था कैश

समस्तीपुर में बैंक लूट की कोशिश को स्टाफ की हिम्मत ने नाकाम कर दिया। कैश लूटने पहुंचे अपराधी पर बैंक का पूरा स्टाफ भारी पड़ गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। शहर के रामबाबू चौक स्थित इंडियन बैंक में सीनियर ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार के केबिन में घुसकर अपराधी ने उन पर पिस्टल तान रखी थी। बदमाश कैश देने के लिए मैनेजर पर दबाव बना रहा था।

इसी बीच हल्ला होने पर बैंक के गार्ड और अन्य स्टाफ और शाखा प्रबंधक के केबिन में पहुंच गए और हथियार से लैश अपराधी से जा भिड़े। स्टाफ ने बदमाश को अपने कब्जे में कर लिया। इस दौरान हल्ला होने पर बैंक के नीचे स्थित मार्केट के कारोबारी भी वहां पहुंच गए और बदमाश की पिटाई कर दी। सीसीटीवी में कैद वारदात में यह दिख रहा है कि अकेला बदमाश सब पर भारी पड़ रहा था। ऐसे में मार्केट के कारोबारी वहां नहीं पहुंचते तो अकेला बदमाश ही बैंक में कुछ भी कर सकता था। काफी देर तक अपराधी की बैंक कर्मियों के साथ हाथापाई हुई।

शाखा प्रबंधक ने कहा – पहले लगा यह पिस्तौल नहीं खिलौना है

बदमाश को पकड़े जाने के बाद ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि पहली नजर में उन्हें लगा कि बदमाश के हाथ में पिस्तौल नहीं खिलौना है। वह मजाक कर रहा है, इसलिए उन्होंने पहले उसे धक्का दिया। जिसके बाद बैंक के कर्मी और सुरक्षा कार्ड वहां पहुंच गए। आशीष कुमार ने कहा कि अपनी जिंदगी में अब तक उन्होंने असली पिस्टल इतनी नजदीक से नहीं देखी थी। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें यह जानकारी होती कि पिस्टल असली है तो वह शायद इतनी हिम्मत नहीं कर पाते।

9mm पिस्टल और गोली बरामद

बता दें कि शहर के रामबाबू चौक स्थित इंडियन बैंक में शुक्रवार शाम एक अपराधी ने बैंक लूटने का प्रयास किया। ‌इस दौरान लोगों ने लुटेरे को पकड़कर जमकर पिटाई भी की। अपराधी के पास से एक 9mm पिस्टल और गोली बरामद की गई है। अभी लुटेरे की पहचान नहीं हो पाई है। ‌

समस्तीपुर में 30 लाख की डकैती के बाद मंगलवार को एक ज्वेलरी दुकान से 1 करोड़ की लूट की गई है। 8 की संख्या में आए अपराधियों ने 12 मिनट के अंदर एक करोड़ की बड़ी लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 4 लोग कस्टमर बनकर शॉप में घुसे और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। उनके पीछे 4 और बदमाश आए, जिनके हाथ में बंदूक थी। हथियार के बल पर उन्होंने लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ कर अपने साथ ले गए। विरोध करने पर दुकान के स्टाफ को बंदूक की बट से मारकर घायल भी कर दिया।

कस्टमर बनकर पहुंची एक लड़की-3 लड़के, पीछे से हथियार लेकर आए और 4; गहने लूटकर भागे

समस्तीपुर में 30 लाख की डकैती के बाद मंगलवार को एक ज्वेलरी दुकान से 1 करोड़ की लूट की गई है। 8 की संख्या में आए अपराधियों ने 12 मिनट के अंदर एक करोड़ की बड़ी लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 4 लोग कस्टमर बनकर शॉप में घुसे और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। उनके पीछे 4 और बदमाश आए, जिनके हाथ में बंदूक थी। हथियार के बल पर उन्होंने लूटपाट की।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ कर अपने साथ ले गए। विरोध करने पर दुकान के स्टाफ को बंदूक की बट से मारकर घायल भी कर दिया। घटना मुफस्सिल के मोहनपुर नक्कू की है। लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

लुटेरों में एक लड़की भी शामिल

वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजी इलाके मोहनपुर के हीरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई। जहां 8 की संख्या में आए हथियार से लैस बदमाशों ने धावा बोलकर कैश समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिए। बदमाशों में एक लड़की भी शामिल है। लुटेरों ने विरोध करने पर दुकान के कर्मचारियों को पिस्तौल के बट्ट मारकर घायल कर दिया और बोरे में सोना भरकर हवाई फायरिंग करते हुऐ मुसरीघरारी की ओर भाग गए।

4 बदमाश ग्राहक बनकर आए, 4 बाद में हथियार के साथ

हीरा ज्वेलर्स के मालिक प्रियदर्शी सत्यार्थी उर्फ दिक्कू ने बताया कि मैं अपने दुकान पर बैठा तभी एक लड़की और तीन लड़के आए और सोना दिखाने को कहा। मेरे दुकान के कर्मचारी सभी को जेवर दिखा रहे थे। इसी बीच चार और लोग आए सभी के हाथ में पिस्तौल थी। उसके बाद सभी आठ अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर दुकान का सामान लूटने लगे।

टीम छापेमारी कर रही है- डीएसपी
अपराधियों के जाने के बाद पुलिस को फोन किया गया। घटना के कुछ देर के बाद सदर डीएसपी समेत दर्जनों पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इस बाबत पूछे जाने पर सदर डीएसपी एमएसएच फखरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हीरा ज्वेलर्स के मालिक से पूछताछ में उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सोना की लूट हुई है। उन्होंने ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि समस्तीपुर में 30 लाख की डकैती की वारदात को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है कि चंद घंटों में ही एक करोड़ की लूट हो गई है। बता दें कि समस्तीपुर में भोला टॉकीज सिनेमा हॉल कारोबारी के घर सोमवार रात डकैतों ने धावा बोलकर कैश समेत 30 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली। 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, सभी हथियारों से लैस थे। घटना बीती रात करीब 2.45 बजे के आसपास की है। इस दौरान विरोध करने पर घर में अकेली रहने वाले हॉल की मालकिन मधुलिका सिंह के साथ भी मारपीट की गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!