ई. प्रमोद कुमार मल्ल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिला मुख्यालय स्थित डी एम कार्यालय में समाज सेवी ई. प्रमोद कुमार मल्ल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी सिवान को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्य रूप से जिले के अलग-अलग जगहों पर आए दिन घटित हो रही हत्या, लूटपाट, चोरी, छिनैती जैसी संगीन अपराधिक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उसपर विशेष रूप से पुलिस प्रशासन द्वारा अंकुश लगाने की माँग की गई हैं।
उक्त मौके पर जिला प्रशासन से ई. मल्ल व शिष्टमंडल द्वारा आग्रह किया गया की जिले में जिस प्रकार अपराध बढ़ रहा है, उससे आम आदमी के जेहन भय व खौफ पैदा हो गया है। इसको रोकने के लिए अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाय ताकि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी के सिवान के बाहर रहने के कारण जिलाधिकारी से टेलीफोन पर वार्ता के उपरान्त जिलाधिकारी के ओएसडी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रशासन द्वारा इस ज्वलंत समस्या को काबू में लाने के लिए ठोस कदम उठाने हेतु आश्वाशन दिया गया।
शिष्टमंडल में डी ए वी पीजी कालेज पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रविंद्र नाथ पाठक, समाजसेवी और कला क्षेत्र से डॉ अरविंद आनंद, कला क्षेत्र संस्कार भारती के जादूगर विजय , समाजसेवी विनोद श्रीवास्तव, व्यवसायिक क्षेत्र से अखिल भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव प्रभुजी गुप्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की बच्चियां सिवान के गौरव हैं- ई प्रमोद कुमार मल्ल
विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र सौंप छह विकास कार्यों का किया मांग
अमनौर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सीएम नीतीश कुमार ने अमनौर पर्यटक केंद्र का किया निरीक्षण
डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन
सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया
जंगल में गाय को जिंदा निगल गया 16 फीट लंबा अजगर,सीन देखकर सिहर जाएंगे आप
कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति