वैशाली के अभिषेक गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब से लूट चुके हैं सोना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने सोना लूट गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सूबे के विभिन्न जिलों के अलावा कई राज्यों में सोना लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरोह में सीतामढ़ी, शिवहर समेत अन्य जिलों के अपराधी भी हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में लूट के कई मामलों का खुलासा किया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी जिला पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
खास बात यह कि ये अपराधी शहर में सोना लूट की योजना बनाते ही पकड़े गए है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी डुमरा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय सोना लूट गिरोह के जीन सदस्यों को दबोचा है, उनमें रीगा थाना के रीगा गांव निवासी ललन पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार, वैशाली जिले विदुपुर थाना के खिलावत गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, शिवहर जिले के तरियानी थाना के कुशहर गांव के प्रमोद साह के पुत्र राजन कुमार, डुमरा थाना के बरहरवा गांव के नंदलाल पूर्वे के पुत्र राजु कुमार, सीतामढ़ी थाना के चकमहिला गांव के कामता यादव के पुत्र पप्पू कुमार और डुमरा थाना के संजय चौक के शत्रुघ्न पासवान के पुत्र संजय कुमार शामिल है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, पांच गोली, दो मोटरसाइकिल और सौ पूरिया ब्राउन शुगर बरामद। समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी में लूट डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बेरबास चौर में कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देते हुए एक टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की गई। पुलिस को देख सभी बदमाश भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया, जबकि एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। बदमाशों ने खुलासा किया है कि 29 फरवरी 24 को समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी से लाखों के सोना की लूट इसी गिरोह ने किया था।
वैशाली का अभिषेक है सरगना पुलिस ने बताया है की गिरोह के सरगना वैशाली जिले के विदुरपुर थाना क्षेत्र का अभिषेक है। उसे ने अपने सहयोगियों के साथ समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी से 4 लाख नकद समेत लाखों का सोना लूटा था। घटना के बाबत मैनेजर नवीन कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बदमाशों से पुलिस पूछताछ की है, जिसमें लूटकांड के कई अहम सुराग हाथ लगे है।
बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि गिरोह बिहार के आलावा बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों मे भी सोने के बड़े शोरूम में लूट की घटना का अंजाम दे चुका है सीतामढ़ी में लूट की थी योजना बदमाशों ने पुलिस को बताया कि सीतामढ़ी के सोना के एक बड़े शोरूम और जिले के बड़े स्वर्ण दूकान को लूट के लिए निशाना बनाया गया था, लेकिन घटना से पहले डुमरा थाना पुलिस बदमाशों के मनसूबे पर पानी फेर दिया, जिससे जिले मे एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई पिन्टु कुमार, आत्मानंद कुमार, धीरज कुमार, पीटीसी सुरेश पंडित सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
बेतिया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा
बिहार: भागलपुर में मिले 5 शव, दो बच्चों के साथ पत्नी और मां का गला रेता, फिर खुद फंदे से लटका
ट्रांसफार्मर से तेल क्वायल मेटल अन्य कीमती सामग्री खोल कर चोर हुए फरार
जीरादेई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक सह जन समागम कार्यक्रम आयोजित होगा
मुजफ्फरपुर पुलिस ने 40 लाख लूट की साजिश की नाकाम, 4 लोगों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार