जमीन विवाद में 6 लोग जख्मी, तलवार से किया गया था हमला
दिल्ली से छपरा आ रहा था, बॉगी से फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिरा,हुई मौत
अनियंत्रित पिकअप ने भाई-बहन को कुचला; भाई ने मौके पर तोड़ा दम, बहन घायल
पानी भरे गड्ढे में युवक की डूबने से गई जान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के झुनापुर में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है। घटना में तलवार बाजी हुई है जिसमें दोनों पक्ष से कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना में घायलों की पहचान महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के झुनापुर निवासी श्री राम साह की 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी, श्री राम साह का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार, कंचन साह की 45 वर्षीय पत्नी सुकांति देवी,कंचन साह का 28 वर्षीय पुत्र अजय कुमार,16 वर्षीय सोनू कुमार,14 वर्षीय संजय कुमार आदि गंभीर रूप से घायल हैं।
सरकारी भूमि पर रास्ते की मांग को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई इसके बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में एक तरफ से 3 लोग तो दूसरी तरफ से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सुकांति देवी तथा कंचन साह का स्थिति गंभीर बना हुआ है। बताया जाता है कि दोनों के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया जिसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे तथा जमकर तलवार से एक दूसरे पर हमला किया गया।
घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया है जहां उनकी इलाज चल रही है। घटना के संबंध में एक पक्ष से संजीत कुमार ने बताया कि सरकारी भूमि पर उनके पूर्वज पहले से रहते आ रहे हैं। उनके पड़ोसी भी उस भूमि पर कब्जा कर रखे हैं। घर भी बनवा लिया है। अब रास्ता नहीं दे रहे हैं। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद तलवार से हमला करने लगे।
क्या कहती है पुलिस
इधर घटना के बाद महादेवा ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है घटना के संबंध में अभी किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है मामले की जांच चल रही है आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
दिल्ली से छपरा आ रहा था, बॉगी से फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिरा,हुई मौत
सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हमसफर ट्रेन से गिरकर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बीती रात की है। हादसे में मृतक की पहचान छपरा जिले के कोपा सम्होता थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी 32 वर्षीय रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि यात्री अपने पत्नी के साथ दिल्ली से छपरा के लिए हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर B-6 में यात्रा कर रहा था। बताते चलें कि ट्रेन का सीवान स्टेशन पर ठहराव नहीं है। लेकिन लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी थी। इतने में यात्री रामेश्वर सिंह कुछ लेने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित स्टाल पर चला गया।
इतने में ट्रेन खुल गई। ट्रेन को रवाना होते देख यात्री ने दौड़कर ट्रेन को पकड़ना चाहा इसी दौरान और ट्रेन से फिसल कर प्लेटफार्म पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि यात्री के प्लेटफार्म पर गिरकर तड़पने के बावजूद भी किसी ने उसकी मदद नहीं की। बताया जाता है कि जब यह घटना घटित हुई वहां पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। जिसके बाद यात्री की मौत हो गई।
प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने जीआरपी को दी सूचना
इधर घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद इसकी सूचना सीवान स्टेशन के जीआरपी और आरपीएफ को हुई। जिसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्री चढ़ने के दौरान फिसल गया था।
अनियंत्रित पिकअप ने भाई-बहन को कुचला; भाई ने मौके पर तोड़ा दम, बहन घायल
सीवान में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मीठा मोड़ के समीप संध्या करीब 5:00 बजे तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने मिठाई खरीद कर घर लौट रहे मासूम भाई-बहन को कुचल दिया है। जिसके बाद हादसे में भाई की मौत हो गई है जबकि बहन की स्थिति गंभीर बनी हुई। घटना के बाद मासूम पीड़िता को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी बनी है। हादसे में मृतक बच्चे की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिंसई परिसरा टोला मीठा मोड़ गांव निवासी तूफानी पडित के 10 वर्षीय पुत्र अंश कुमार तथा गंभीर रूप से घायल 4 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई-बहन मिठाई खरीदने के लिए एक साथ मीठा मोड़ पर गए थे। इसी दौरान बसंतपुर की तरफ से सीवान की तरफ जा रही थी रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने दोनों मासूम बच्चों को कुचल ते हुए फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों के परिजनों को घटना से संबंधित मामले की जानकारी दी।
इसके बाद परिजन दोनों को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसके बाद चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सीवान ले जाते वक्त मासूम बच्चा अंश कुमार की मृत्यु हो गई जबकि उसकी बहन अंशिका कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद पुलिस मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।
पानी भरे गड्ढे में युवक की डूबने से गई जान
बिहार में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिन्दवल पंचायत के बीन टोली में बीती रात घूटने भर पानी वाले गड्ढे में डूबने से एक 32 वर्षीय विवाहित युवक कि मौत हो गई। जहां घटना की सूचना अहले सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने परिजनों सहित स्थानीय प्रशासन को दिया। घटना कि जानकारी पाकर हुसैनगंज थाना प्रभारी राम बालक यादव दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जहां प्रशासन द्वारा परिजनों को आश्वासन देते हुए मुवावजा दिलाने की बात कही गई। 32 वर्षीय तीन बच्चों का पिता मृतक व्यास बीन पिता गणेश बीन बिनदवल रसुलपुर निवासी था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृत व्यक्ति शराब का सेवन भरपूर मात्रा में करता था। पिता गणेश बीन और पत्नी राम केशीया देवी का कहना है कि पूर्व के दिनों में शराब का सेवन अधिक करता था पर दो महीने से तबीयत खराब था। पिता ने बताया कि मृतक पास के चिमनी पर मजदूरी करता था। वहीं सीवान से शव पोस्टमार्टम होकर गुरुवार की शाम रसुलपुर बीन टोली लाया गया गया।
वही शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों सहित आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाई तीन बहन में सबसे बड़ा इकलौता कमाऊ सदस्य था। अन्य भाई सत्येंद्र बीन धर्मेंद्र बीन पप्पू बीन भी मजदूरी करते हैं। जहां तीन बहनों में एक बहन की शादी हुई तो अभी दो कुंवारी है।
मृतक की शादी 2012 में हुई थी। जहां उसके परिवार में दो पुत्र अभिलाष 9 वर्ष तथा दूसरा आर्यन कुमार 5 वर्ष है एवं एक दुधमुंहे पुत्री कृति कुमारी है। मां कुन्ती देवी पत्नी राम केशीया देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
- यह भी पढ़े……..
- भारतीय मुद्राओं का क्या इतिहास है ?
- केरल में नरबलि की घटना ने देश को स्तब्ध कर दिया है |
- छात्रों, उद्यमियों के लिए सफलता के संदेश हैं डॉक्टर मुंतजिर!