सीतामढ़ी में 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार:आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे बदमाश
10 दिन में बाइक लूट की 5 घटनाओं का खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी जिले के दो थाना क्षेत्र के इलाके में 10 दिन में बाइक लूट की 5 घटनाओं का खुलासा किया गया है। अभियान में 6 बाइक लुटेरों की गिरफ्तारी हुई है। बताया गया की जिले के रुन्नीसैदपुर और महिन्दवारा थाना क्षेत्र में बीते 10 दिन में पांच से अधिक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। गिरफ्तार बदमाशों से 1 देसी कट्टा, 2 गोली और बाइक बरामद की गई है।
अपराधियों के पास से हथियार किया जब्त
एसपी मनोज कुमार तिवारी कहा कि गिफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन हुआ था। इसी दौरान महिन्दवारा थानाध्यक्ष अजय कुमार को सूचना मिली कि वासुदेव से कोआही गांव के बीच बांसवाड़ी में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश एकत्रित हुए है। इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया और घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर
लिया गया। पकड़े गये बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मझौलिया वार्ड-9 निवासी दिलीप कुमार, जिले के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के पुनरवास निवासी बाबूल कुमार, गिद्धा फुलवरिया निवासी मिट्ठू कुमार, सिरखिरिया निवासी रजनीश कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खड़का निवासी बिट्टू कुमार और बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रिक्की कुमार के रूप में की गई। इनके पास से हथियार और दो बाइक बरामद की गई है।
लूट की दो बाइक बरामद हुई
पुलिस को बदमाशों ने बताया है कि 2 मई को खनुआ चौक से फाइनेंस कंपनी से 15 हजार रुपये, 4 मई को भदई चौक से बाइक, 28 मई को कोरलहिया से बुलेट बाइक, 4 जून को कोलहिया मुशहरी टोला के पास से स्प्लेंडर बाइक, 11 जून को खनुआ चौक से होंडा साइन बाइक लूटी थी। एसपी ने कहा कि बदमाशों की निशानदेही पर 28 मई को लूटी बुलेट बाइक रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खड़का निवासी बिट्टू कुमार और 4 जून को लूटी गई स्प्लेंडर बाइक को बाजपट्टी से रिक्की के पास से बरामद की गई है। गिरोह के सरगना की गिरफ्तार नहीं हुई है।
यह भी पढ़े
Kushinagar में पुलिस और Swat टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा अंतरराज्यीय बदमाश
रघुनाथपुर : पत्नी की मौत के 15 घण्टे बाद पति ने तोड़ा दम
मसौढ़ी में औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले 11 डॉक्टर्स और 3 GNM, एक दिन के वेतन पर लगी रोक