पटना में पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बालू माफिया, लूट के दौरान बरामद हुआ जखीरा
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करीबी आधा दर्जन माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माफिया के पास से सोया का जखीरा बरामद।जानकारी के अनुसार, नदी तट पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन के काम में लगे थे। बालू के अवैध खनन और विखंडन को लेकर मिट्टी के अपराध को लेकर पटना में पुलिस चौकस बढ़ती जा रही थी।
इसी दौरान यह खबर मिली थी कि विक्टोरा को लेकर एक बार फिर कई गुट सामने आए हैं और बड़े सिस्टम को अंजाम देने की फिराक में हैं।पुलिस को जानकारी मिली है कि बालू माफिया के दो गुटों के लोग बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र के सोन तट के विद्वान इलाके में स्थित हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। यूपीएससी के नेतृत्व में चौरासी बालू घाट पर चौतरफा का पुनर्विकास किया गया।
इसमें कई बालू माफियाओं को हथियार समेत गिरफ़्तार कर लिया गया, हालांकि इस दौरान कई डार्क फ़ायदेमंद कंपनियों को बेच दिया गया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद हांगकांग के राजघराने में भेज दिया है। बता दें कि बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र के सोन तटवर्ती इलाके में बालू का अवैध खनन किया जाता है। बालू का यह अवैध कारोबार पटना से यूपी तक फैला हुआ है। नदी के रास्ते नाव से लाखों मूंगफली के बालू का अवैध कारोबार किया जाता है। जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान होता है। बालू घाटों पर विक्टोरा को लेकर आए दिन शूटिंग की घटनाएं होती रहती हैं।
यह भी पढ़े
पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार चोरों को किया गिरफ्तार
Raghunathpur: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्ग मतदाताओं को BDO ने किया सम्मानित
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न.
युवा मतदाता प्रेरणा लें अवश्य करें वोट: जिला पदाधिकारी