पटना में मोबाइल चोरी करने वाले 6 चोर गिरफ्तार:बांग्लादेश भेजते थे मोबाइल, गिरोह के सदस्यों को सैलरी मिलती थी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना रेल पुलिस ने मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश भेजने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस गैंग के सदस्य रेल यात्रियों का मोबाइल और अन्य सामान की चोरी करते थे। रेल पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। रेल पुलिस ने इन लोगों के पास से चोरी का मोबाइल समेत चोरी में इस्तेमाल औजार भी बरामद किया है। फिलहाल, इस गैंग का सरगना अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। होटल से भी दो की गिरफ्तारी हुई रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की शाम राजेंद्र नगर प्लेटफॉर्म पर जांच अभियान चल रहा था।
इसी बीच प्लेटफार्म नंबर 1 पर दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इसमें एक शाहनवाज खान है, वह पटना का रहने वाला है। दूसरा मोहम्मद सुल्तान है, वह मोतीहारी का है। दोनों के पास से दो मोबाइल की बरामदगी हुई है।पूछताछ के दौरान बताया कि एक संगठित सक्रिय गैंग के सदस्य है। इनकी निशानदेही पर बगल के होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक मौसम राजा है, जो नालंदा का रहने वाला है। दूसरा श्रवण कुमार गया का है।पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि गैंग के दो सदस्य चोरी करने गए है।
पुलिस ने घेराबंदी कर कुंदन मिश्रा और एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया हैआरोपियों के पास से चोरी का 11 मोबाइल, 2 घड़ी, मोबाइल का चार्जर और ब्लेड का टुकड़ा बरामद हुआ है। गिरोह के सदस्य ब्लेड से यात्रियों का बैग काटते थे। मोबाइल चोरी करने के बाद मालदा में बेचते थे। वहां से सभी मोबाइल को बांग्लादेश को भेज दिया जाता था।
गैंग का सरगना सदस्यों को देता था सैलरी रेल एसपी ने बताया कि इस पूरे गैंग का सरगना रौशन कुमार अभी भी फरार है।पूछताछ में सदस्यों ने बताया कि ये लोग लंबी दूरी के ट्रेनों के साथ स्टेशन के वेटिंग रूम को निशाना बनाते थे। इस गैंग का सरगना रौशन कुमार एक साल पहले चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वह अपने गिरोह में कुछ लोगों को शामिल भी किया था।
यह भी पढ़े
बिहार में अभी होती रहेगी झमाझम बारिश,क्यों?
छपरा में बहला फुसलाकर नाबालिग से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?
मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
बिहारी छात्रों के बंगाल आकर परीक्षा देने पर क्यों की गई मारपीट?