चाचा-भतीजा’ गैंग के 6 चोर गिरफ्तार, दर्जनों फ्लैटों में कर चुके हैं चोरी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पटना से चाचा-भतीजा गैंग के 6 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये चोर दर्जनों से ज्यादा बंद फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे. पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक पिस्टल, कार, दो स्कूटी, 6 मोबाइल और दो हीरे की अंगूठी बरामद की है. गिरफ्तार चोरों में चाचा-भतीजा के साथ भांजा भी है.ये शातिर चोर कड़ाके की ठंड में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और पुलिस को चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी.
पुलिस को इन्हें पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई थी. पुलिस ने बताया कि अलग-अलग जगहों की सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर सभी घटनाओं का मिलान किया गया. जिसमें काफी समानताएं पाईं गईं.फिर चोरों को पकड़ने के जाल बिछाया गया और चाचा-भतीजा गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने 6 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार इनके पास से चोरी के गहनों और चोरी के पैसों से खरीदी गई स्विफ्ट डिजायर कार स्कूटी को भी बरामद किया.
इस मामले पर लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीते 20 जनवरी को हुई रामेश्वर अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें सरगना अनिल कुमार महतो, भतीजा पंकज कुमार, भगिना विमल कुमार सेनानी उर्फ रामू, रिंकू आदर्श उर्फ बिल्ला, मुकेश कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बड़ी संख्या में चोरी का सामान बरामद किया इनके पास से चोरी के दो सोने की अंगूठी, 6 मोबाइल, चोरी के रुयों से खरीदी गई 1 स्विफ्ट डिजायर कार, दो स्कूटी को बरामद की गई. इनके बैंक अकाउंट को फ्रीज कर संपत्ति की जांच की जा रही है. सरगना अनिल कुमार महतो बीते सितंबर माह में जेल से छूटा था और भतीजा और भांजे के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सुल्तानगंज स्थित दरगाह रोड के सोनार दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है पुछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपने सारे जुर्म को कबूल किया है फिलहाल इस मामले में गिरोह के कुछ सदस्य फरार है जिसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़े
राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
विशंभरपुर पुलिस ने शराब को किया बरामद, नाव जप्त
क्राइम की खबरें : बनीयापुर में स्कॉर्पियो और बाइक सवार की हुई टक्कर
गया में पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई थानों में लेवी मांगने के दर्ज हैं मामले