पटना रेलवे स्टेशन पर खड़े थे 6 युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम, पता चला तो छूटे पसीन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, यहां पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 8 पर कुछ युवक खड़े थे. इन लोगों को लेकर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया और यहां जब उनसे पूछताछ हुई तो बड़ा मामला खुल गया.
ये सभी मोबाइल, लेपटॉप चोरी, चेन स्नेचिंग करना, अटैची लिफ्टर,अवैध शराब तस्करी में शामिल थे. इनका बड़ा नेटवर्क था,रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी मिली थी कि अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्य लूट की साजिश कर रहे थे. इनको चेकिंग के तहत पकड़ा गया है. इनके पास से 26 एंड्राइड मोबाइल जब्त हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 90 हजार आंकी गई है.
बिहार, झारखंड और उतर प्रदेश से है कनेक्शन रेल एसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा धावा बोला गया और 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें 2 बिहार के, 3 झारखंड और 1 उतर प्रदेश का रहने वाला है. ये लोग विभिन्न रेलवे स्टेशन से मोबाइल, पैसा, बैग लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. रेल एसपी ने कहा अंतराज्यीय गिरोह की तरह ये लोग काम कर रहे थे.
मोबाइल लूटकर लोकल मार्केट और दूसरे जगह ले जाकर बेचा करते थे.कई पहलुओं को लेकर पूछताछ होगी, तथ्यों को जोड़ा जा रहा रेल एसपी ने कहा कि इन सभी से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. अपराधिक घटनाओं में इनकी संलिप्ता को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है. इनके बारे में मुखबिर से कई घटनाओं के संबंध में जानकारी मिल चुकी है.
उन सभी के तथ्यों और सबूतों को जोड़ा जा रहा है. इस घटना के अलावा रेल एसपी ने कहा कि गोपालगंज एडीजी के बॉडीगार्ड का कार्बाइन और 20 कारतूस चोरी के मामले में कहा कि उस मामले पर SIT की गठन की गई है. विभिन्न पहलू पर जांच की जा रही है. यह चोरी पटना जंक्शन से हुई जब वह पटना बक्सर ट्रेन से अपने घर आरा जा रहे थे. अपने बैग में कार्बाइन रखकर ट्रेन के सीट के ऊपर टांगकर वे मोबाइल से बात करने लगे थे; उसी क्रम में घटना घटी. जब उनका ध्यान गया तो इधर-उधर खोजने लगे. सामान्य कोच में यह घटना घटी है.
यह भी पढ़े
नालंदा: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत,दूसरा गंभीर
RCC कप 2024 : राजपुर ने भटनी पर की बड़ी जीत
वर्ग 9 वीं, 11वीं कला, विज्ञान संकाय की परीक्षा 23 दिसंबर से होगी
शत शत नमन एह सांस्कृतिक योद्धा के