सीवान के गोपालपुर नगर पंचायत चुनाव में 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज सीवान ( बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड के एक मात्र बने नगर पंचायत गोपालपुर में 28 दिसम्बर को हुई दूसरे चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने सुबह से शाम तक बढ़ चढ़ कर भाग ली इस मौसम में कड़ी ठंडी रहने के बावजूद भी सुबह 7 बजे से मतदाताओं की लाईन बूथों पर लगनी शुरू हो गयी थी ।
मतदान के दौरान पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली. इसी बीच बूथ संख्या 9 पर आधा घण्टा तक बैलेट
मशीन खराब हो गई थी उस मशीन को दुबारा बदलना पड़ा तीन सहायक बूथ सहित 13 बूथों पर 8904 मतदाताओं में कुल मत 5402 का प्रयोग हुआ जिसमें पुरुष मतदाताओं ने कुल 2517 मता का प्रयोग किया.
वहीं महिलाओं द्वारा 2885 मतों का प्रयोग किया गया इस प्रकार कुल 60.62 प्रतिशत मतों का प्रयोग किया गया मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकन्ना थी नगर पंचायत मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन की वाहनें प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक
चौबंद रही इस अवसर पर एसडीएम रामबाबू बैठा,एसडीपीओ अशोक कुमार आज़ाद,बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील
कुमार,हसनपुरा सीओ,मैरवा इंस्पेक्टर सुदर्शन राम,थानाध्यक्ष रामबालक यादव, रामबालक यादव सहित अन्य पदाधिकारी सुबह से लेकर मतदान समापन तक भ्रमण करते रहे चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी
यह भी पढ़े
मांझी नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
शीतलहर से कांप रहा सीवान…कोहरे-धुंध ने बढ़ाई परेशानी
सीवान में बाइक सवार10 फीट गड्ढे में गिरा,हुआ घायल
सीवान में हथियार का साथ युवक, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
संतान नहीं होने पर पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर पति ने ब्लेड से किया वार