60 दिवसीय कालाजार की दवा छिड़काव कार्य शुरू
20 गांवो में 4 टीम करेगा दवा का छिड़काव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कालाजार से बचाव के लिए गुरुवार से दो माह तक कालाजार
उन्मूलन हेतु दवा का छिड़काव प्रखंड के 20 गांवो में शुरू किया गया । जिसके लिए
तत्काल छ सदस्य वाली 4 टीम बनाई गई है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुल 20 गांवो में इस
बार कालाजार से बचाव के लिए अभियान के तहत दवा का छिड़काव किया जाएगा । सभी
छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है ।
मलेरिया कार्यकर्ता उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छिड़काव कार्य बड़कागांव से आरंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि छिड़काव कार्य बड़कागांव , खेढवा , मुरा , कोंडर , सोंधानी , महना , कौड़ियां आदि गांवों में रोस्टर के अनुसार छिड़काव किया जाएगा । यह छिड़काव 17 अक्तूबर तक चलेगा ।
यह भी पढ़े
मुखिया संघ ने 20 सूत्री मांगो का ज्ञापन बीडीओ को दिया
अपराधिक घटनाओं की योजना बनाते ग्यारह अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया
बलिदानी शुभलाल की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल पर जलाए गए दिये
मुखिया संघ ने बिहार सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
आम की लकड़ी तोड़ने के दौरान युवक पेड़ से गिरा
राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा
Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?