3 बच्चों की मां को लेकर फरार हुआ 60 साल का बुजुर्ग, ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक

 3 बच्चों की मां को लेकर फरार हुआ 60 साल का बुजुर्ग, ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

झारखंड के पलामू जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है, जहां एक बुजुर्ग 3 बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया. वहीं इस मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को करीब 6 घंटे के बंधक बनाए रखा. दरअसल पलामू जिला स्थित पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव के दुकानदार चंद्रेश्वर पासवान (60 वर्ष) बीते हफ्ते गांव के तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया था. महिला को भागने की खबर जैसे ही पति को लगी उसने इस मामले में मेदिनीनगर के महिला थाना में पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए चंद्रेश्वर पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

वहीं इससे आक्रोशित आरोपी चंद्रेश्वर पासवान के दो पुत्र रवि पासवान और शशि पासवान ने रविवार की सुबह महिला के पति मुकेश को मारने के उद्देश्य से उसे फांसी पर लटका दिया, हालांकि किसी तरह मुकेश की बेटी ने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मुकेश की जान बचाई. बता दें, मुकेश को इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले के बाद ग्रामीण लगातार चंद्रेश्वर पासवान की गिरफ्तारी की मांग कर करते रहे.

 
इस मामले में पति मुकेश ने बताया कि पत्नी के साथ चंदेश्वर पासवान का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब एक हफ्ते पहले चंदेश्वर उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया. महिला अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर भाग गयी है. विरोध करने पर दोनों परिवारों के साथ विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद रविवार की सुबह आरोपी के दोनों बेटों ने मुकेश को ही फंदे पर लटकाने की कोशिश की, ताकि मामला आत्महत्या में तब्दील हो जाए. लेकिन, बेटी के अचानक पहुंच जाने से पिता की जान बची.

वहीं बढ़ते मामले को देखते हुए चंद्रेश्वर पासवान ने महिला को उसके मायके ले जाकर छोड़ दिया था. हालांकि मायके वालों ने वहां से महिला को भगा दिया था. उसके बाद महिला रविवार को पाल्हे अपने घर पहुंची. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला को बंधक बनाकर पाटन पुलिस को खबर दी जब पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे, तो वहां एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस बल को भी बंधक बना लिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये. साथ ही महिला की शादी चंद्रेश्वर पासवान से कराने की मांग करने लगे. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अब गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी हैं.

यह भी पढे

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया

ये चूक है, गंभीर चूक, इस चूक को स्वीकारिये हुजूर!

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को युवक ने जड़ा थप्पड़, देखे वीडियो

एक अदद इंडोर स्टेडियम को तरसती सीवान की खेल प्रतिभाएं!

वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!