बड़हरिया में एक महिला के पर्स से 6000 रुपये की चोरी

बड़हरिया में एक महिला के पर्स से 6000 रुपये की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

सीवान के बड़हरिया बाजार के जमील मार्केट से सोमवार की शाम को ईद की खरीदारी करने आई महिला के पर्स से छह हजार रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार महिला बड़हरिया प्रखंड के डुमरी निवासी मो नूर हसन की पत्नी सूबेतारा खातून बड़हरिया बाजार के जमील मार्केट में कपड़ा खरीदने आयी थी और कपड़े खरीद ही रही थी, तभी किसी महिला ने उसके पर्स के ऊपर से दो- दो सौ रुपये 30 नोट यानी कुल 6 हजार रुपये निकाल लिया और खड़ी दूसरी महिला को पैसा दे दिया।

वहीं शक के आधार पर उस महिला को पकड़ कर दुकान पर मौजूद महिलाओं ने जमकर धुनाई कर दी। वहीं दुकानदारों ने उस महिला को पकड़ कर दु बहुत पूछताछ की। लेकिन वह महिला कुछ भी बताने से इंकार करती रही।साथ ही,उस महिला के पास से पैसे भी नहीं मिले। दुकानदारों ने बताया कि उस महिला के साथ कोई और महिला भी थी, जिसको इस महिला ने पैसा चुराकर दे दिया और वह महिला यहां से फरार हो गई है।

पीड़ित सूबे तारा खातून का मानना है कि गिरफ्त में आयी महिला ने ही उसके पैसों की चोरी की है। लेकिन लोगों की गिरफ्त में आयी महिला ने अपना नाम और पता नहीं बताने से इंकार कर दिया। संवाद प्रेषण तक महिला से पूछताछ जारी है। हालांकि महिला या दुकानदारों ने पुलिस को इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी थी। खबर प्रेषण तक उस संबंध में थाने में महिला ने आवेदन नहीं दिया था। लोगों का कहना है कि ईद की खरीदारी करने निकलने वाली महिलाओं से इस तरह की चोरी की घटनाएं होती रहती हैं।

यह भी पढ़े

भीषण अग्निकाण्ड में लगभग एक हजार एकड़ में लगी गेहूँ व अरहर की फसल जलकर हो गया खाक

दरौली में अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत   

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मीका सिंह, 17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की लगाई गुहार, राखी सावंत से जुड़ा है मामला

वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 क्या है?

पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन से संबंधित लाभ और चुनौतियाँ क्या है?

रुपए के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा के क्या मायने है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!