आंदर में प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच 63.20 प्रतिशत हुआ मतदान
दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं में हुआ इजाफा
पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं में देखा गया उत्साह
किसके सर पर आंदर की बांधेगी चेयरमैन की सेहरा
11 वार्ड के 16 बूथों पर 48-48 बीयू व सीयू का किया गया उपयोग
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा/आंदर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नगर पंचायत आंदर के 11 वार्डों के 16 बूथों पर बुधवार के दिन प्रशासन के कड़ी चौकसी के बीच सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरू हुआ। हालांकि ठंड में वृद्धि होने के कारण सुबह के समय मतदाताओं की भीड़ न के बराबर देखी गई। जहां नगर पंचायत के सभी बूथों पर इका-दुका मतदाता दिखे।
वही दिन चढ़ने के साथ सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भीड़ उमड़ी रही। जहां सुबह 9 बजे तक 6 प्रतिशत मतदान हुआ था। वही 11 बजे तक 29.76 प्रतिशत, 1बजे तक 43 प्रतिशत तथा 3 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ था।
खासकर बाजार वाले बूथों पर 3 बजे के बाद भी मतदाताओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान नगर पंचायत के आंदर स्थित परफेक्ट हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 8/1 को पिंक बूथ बनाया गया था। जहां महिला मतदाताओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो, इस केंद्र पर महिला कर्मी को लगया गया था। जबकि बुनियादी विद्यालय आंदर मतदान केंद्र संख्या 6/1 को आदर्श बूथ बनाया गया था। जहां दोनों बूथों पर भव्य साज सजावट की गई थी।
मतदान केंद्र संख्या 1 लालबहादुर यादव के निजी भवन तथा मतदान केंद्र संख्या 3 रमिता इंडेन गैस वितरण पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। इस दौरान प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन की टीम सभी बूथों का जायजा लेते नजर आए। ऑब्जर्वर काशी कुमार, रिटर्निंग ऑफिसर मनीषा कुमारी, पीजीआरओ सुजीत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार, महाराजगंज बीडीओ रविरंजन, सीओ रामेश्वर राम, रघुनाथपुर सीओ अशोक कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा व थानाध्यक्ष कुमार वैभव सहित आधा दर्जन थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष बल की मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न हुआ।
11 वार्ड के 16 बूथों पर 48 बीयू व सीयू का किया गया उपयोग
वहीं इसके पहले सभी बूथों के पीठासीन पदाधिकारी अपने सहयोगियों कर्मियों में यथा पी-1, पी-2, पी-3 (ए), पी-3 (बी) तथा पी- 3 (सी) के साथ चुनावी कागजात व अन्य सामग्री लेकर बूथों पर पहुंच गए थे। जहां 16 बूथों पर 48 ईवीएम से चुनाव करवाया गया। इस दौरान कहीं भी ईवीएम मशीन की शिकायत नही मिली थी।
हालांकि 14 ईवीएम मशीन को रिजर्व में रखा गया था। ताकि चुनाव के समय कोई ईवीएम मशीन में किसी तरह की समस्या न हो। बता दें कि आंदर नगर पंचायत के लिए 11 वार्डों में वार्ड पार्षद पद पर 59, मुख्य पार्षद पद पर 14 व उप मुख्य पार्षद पद पर 09 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होकर सीवान भेजा गया। जहां आगमी 30 दिसम्बर को मतगणना होगी। वहीं पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान किसी की गिरफ्तारी नही की गई थी।
किसके सर पर आंदर की बांधेगी चेयरमैन की सेहरा
नवगठित नगर पंचायत आंदर में दूसरे चरण के हुए मतदान के मतगणना की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जहां मतपेटी में कैद 14 मुख्य पार्षद, 9 उप मुख्य पार्षद व 59 वार्ड पार्षद सहित कुल 82 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसला कल यानी शुक्रवार को होगा। वही प्रशासन के कड़ी चौकसी के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इधर मतदान के बाद सभी प्रत्याशी के हार-जीत का आंकड़ा चौक-चौराहे से लेकर चाय व पान की दुकान पर लोग कर रहे है।
वही प्रशासन ने मतगणना से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से मतपेटी को निकाला जाएगा। सुबह नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। करीब दोपहर तक सभी प्रत्याशियों की जीत-हार तय हो जाएगी। अगर प्रत्याशियों की बात करें तो सभी अपने-अपने जीत का वादा कर रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 11 वार्डों में किस वार्ड में कौन वार्ड पार्षद, कौन उप मुख्य पार्षद और किसके सर पर आंदर का जीत का सेहरा बंधेगा।
यह भी पढ़े
सीवान के गोपालपुर नगर पंचायत चुनाव में 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान
मांझी नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
शीतलहर से कांप रहा सीवान…कोहरे-धुंध ने बढ़ाई परेशानी