एच आर कॉलेज महाविधालय के 64 वी स्थापना दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के अंगीभूत इकाई होती लाल रामनाथ महाविद्यालय के 64वी स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई।सोमवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य परवेज अहमद द्वारा महा बिद्यालय के संस्थापक राम नाथ साह व होती लाल साह के आदम कद प्रतिमा पर मालार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर नमन बन्दन कर किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के कुल देवता होती लाल राम नाथ जी के कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, महाविद्यालय के स्थापना से सम्बंधित हर बातों को उल्लेख किया।
इसके पश्चात इन्होंने महाविधालय के विकास की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों खेल कूद के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।शिक्षकेत्तर कर्मियों ने आज के दिन शफ़्त लिया की इस संस्थान के विकास कार्य के साथ होती लाल राम नाथ साह जी के सपनो को हमलोग साकार करेंगे।
शैक्षिक संस्थानों की पूर्ति हेतु निष्ठापूर्वक प्रतिबद्धता प्रकट करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर डॉ समीर कुमार,सोनू कुमार,कपिल देव नाथ सिंह,गौरव कुमार,प्रियंका कुमारी,डॉ रणजीत कुमार,डॉ जितेंद्र कुमार,डॉ राजेश कुमार,डॉ ललित कुमार,राहुल,कन्हैया,संतोष कुमार समेत दर्जनों शिक्षकेत्तर कर्मी,छात्र छात्राओं शामिल हुए।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक
भगवानपुर की खबरें : दो बाइको के बीच हुई टक्कर में सवार महिला की मौत ,बाइक चालक घायल
राज्य स्तरीय दो दिवसीय निषाद मेला की तैयारी जोरों पर
महाराजगंज की टीम ने बघौना को 6 रन से पराजित कर मैच जीता
कृषि उपकरण एवं उनके रखरखाव को लेकर प्रसार कार्यक्रयाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
शिक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया पुतला दहन
बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार