रीडिंग मैराथन में भाग लेने के लिए 680 लोगों ने किया नामांकन
पांच फरवरी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में आयोजित होगा कार्यक्रम
रीडिंग मैराथन में यूपी व बिहार के कई जिलों के लोग हो रहे हैं शामिल
श्री नारद मीडिया अरविंद रजक पंचदेवरी
पंचदेवरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में पांच फरवरी को होने वाले रीडिंग मैराथन में 680 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें यूपी के कुशीनगर, देवरिया, पडरौना व बिहार के गोपालगंज, सिवान, छपरा, मुंगेर व बेतिया के लोग शामिल हो रहे हैं। तैयारी को लेकर गुरुवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां खेल मैदान में रीडिंग मैराथन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा से लेकर समापन तक की रणनीति बनाई गई। समिति में कुल एक सौ लोग शामिल रहेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रीडिंग मैराथन पूरे देश के लिए नजीर है। एक तरफ जहां इस आयोजन से युवाओं में पुस्तक पढ़ने के प्रति रूझान बढ़ेगी। वहीं दूसरी तरफ ज्ञान भी बच्चे अर्जित कर सकेंगे। मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ दुर्गाचरण पांडेय, सुनील गुप्ता, अजीत दुबे, अजय पांडेय, विवेक पाठक, रंजीत तिवारी, रवि रंजन श्रीवास्तव, विशाल उपाध्याय, संदीप पुष्पक, केशव तिवारी, जयराम गुप्ता, सतीश द्विवेदी, राजीव केसरवानी, सुधांशु पांडेय, मनीष पांडेय, श्रीनिवास प्रजापति आदि थे।