अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार: देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल जब्त, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में गोपालपुर थाना की पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही मंगलवार की देर शाम 7 अपराधियों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और कई सामान जब्त किया है। पुलिस उनसे गहराई से पूछताछ कर रही है। पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत बैरिया पटना गया मुख्य मार्ग पर प्रेमा लोक मिशन के नजदीक कुछ अपराधी मंगलवार की देर शाम अपराध की योजना बना रहे थे।
इसी क्रम में वहां के लोगों ने शक के आधार पर इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दे दी सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए खदेड़ा। इसी क्रम में पुलिस को देखते ही सभी अपराधी मोटरसाइकिल और ऑटो से भागने का प्रयास करने लगे।
गोपालपुर थाना के पुलिस ने सभी अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया है मामले की जानकारी देते हुए गोपालपुर थाना के प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार (20), मोहम्मद हैसाब (20), ओमप्रकाश (20), रोशन कुमार (25), शशि रंजन (21)शामिल हैं। यह सभी पटना के कादिर गंज निवासी हैं।
अपराधी विक्की कुमार (22) एवं रजनीश कुमार (22) काको जहानाबाद के निवासी हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल और कई सामान जब्त किया है। यह सभी अपराधी मंगलवार की रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह जुटे थे।
यह भी पढ़े
रेलवे में फर्जी नियुक्ति के नाम पर 11 करोड़ की ठगी, GNM पिंकी गिरफ्तार; ट्रांजिट रिमांड पर भेजी गई
सीवान के बड़हरिया में कपड़ा दुकानदार से बदमाशों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, दहशत
पूर्णिया में किराना दुकान से निकला गांजा :चल रहा था गांजे का गोरख धंधा, शातिर दुकानदार गिरफ्तार
बिहार में बकरीद पर सीएम नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में लिया बड़ा फैसला
पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिला प्रशासन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
भोजपुरी एक्टर मंटू लाल ने दी आद्रा पार्टी,शामिल हुए गणमान्य
अररिया जिले के 30 नवनियुक्त सीएचओ को परिवार नियोजन को लेकर किया गया प्रशिक्षित:
भगवानपुर हाट की खबरें * अपराधियों ने वृद्ध से हथियार के बल पर एक लाख रुपए लूटे