कार चालक लूटपात-हत्या मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार, जेल में हुई थी सभी की दोस्ती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पटना पुलिस ने एक कार चालक हत्या मामले में संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तारी किया है. ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जेल में अपराधियों की दोस्ती हुई थी.
बाहर निकलने के बाद इन लोगों ने अपना गिरोह बना लिया. ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बीते 2 मार्च को हाथीदह में कार ओनर द्वारा मामला दर्ज किया गया. इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने शुरुआती दौर में कुल चार शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
जिसके बाद कार लूट और चालक हत्या मामले का मास्टरमाइंड वरुण पासवान , मनीष कुमार और रिशु कुमार की गिरफ्तारी हुई है. इनके निशानदेही पर झारखंड से लूट कर बेचा गया स्विफ्ट डिजायर कार BR 01 PP 8776 को बरामद किया गया है. ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने कहा कि पूछताछ में लूटपाट डकैती ठगी एवं चोरी का मास्टरमाइंड वरुण पासवान ने बताया कि कोविद काल के दौरान गिरफ्तार अपराधकर्मी अमन कुमार से उसकी जान पहचान जेल में ही हुई थी.
वहीं जेल से निकलने के बाद उन्होंने सात लोगों का एक संगठित गिरोह तैयार किया और अंतर राज्य गृह के रूप में घटनाओं को अंजाम देने के बाद लूट गए सामानों और कार को ठिकाने लगाने का कार्य करते थे. गिरफ्तार अपराधकर्मी अमन कुमार के विरोध पूर्व से लूट डकैती चोरी आम सेट उत्पाद अधिनियम एवं ठगी के कुल 11 मामले दर्ज हैं.वहीं मास्टरमाइंड वरुण पासवान एवं मनीष कुमार के विरुद्ध लूट,चोरी, डकैतों ठगी जैसे 7/7 मामले दर्ज है. फिलहाल इस संगठित गिरोह के पकड़ में आने से ऐसी घटनाओं पर कमी आने की आशंका पुलिस ने जताई है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार सिंह, सुनील पंडित, अमन कुमार, रौशन कुमार, मनीष कुमार उर्फ रिंकू, वरूण पासवान, रिशु कुमार पर 18 से अधिक आपराधिक कांड दर्ज हैं. वहीं घटना के दिन अपराधियों ने विपिन कुमार को फोन करके दानापुर से खगड़िया जाने के लिए गाड़ी बुक की थी. बीच में मोकामा टाल औंटा फोर लेन हाथीदह के पास कार चालक की सीट बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद बेगूसराय के सिमरिया घाट के पास रोड किनारे शव फेंक दिया था.
यह भी पढ़े
रडार पर CRPF के दो डॉक्टर, एसआई भर्ती के चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच में घूस लेने का आरोप
अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 से अधिक ट्रक-ट्रैक्टर जब्त
बिहार: कुख्यात इम्तियाज काना ने भागलपुर के कई लोगों की ली थी सुपारी! पुलिस की पूछताछ में उगले कई राज
समस्तीपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, पढ़े उनका नाम
Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने जारी किया चुनावी बांड का डाटा, देखिए कौन है सबसे बड़ा खरीदार